इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 47वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 7 विकेट से हरा दिया है. अबु धाबी के जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद चेन्नई ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए. जवाब में राजस्थान ने 190 रनों के लक्ष्य को 17.3 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. शिवम दुबे 64 रन और ग्लेन फिलिप्स 14 रन पर नाबाद रहे.
राजस्थान की इस सीजन की 5वीं जीत है. इस तरह से टीम के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद बची हुई है. टीम के 12 मैच में 10 अंक हैं और वह टेबल में 7वें से छठे नंबर पर आ गई है. सीएसके की टीम पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है.
Sensational run-chase to seal a win! 👌 👌@rajasthanroyals put up a solid show with the bat & beat #CSK by 7⃣ wickets. 👏👏 #VIVOIPL #RRvCSK
— IndianPremierLeague (@IPL) October 2, 2021
Scorecard 👉 https://t.co/dRp6k449yy pic.twitter.com/fbv8zN02Aw
यशस्वी जायसवाल और लुईस ने टीम को दी तेज शुरुआत
190 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयलस ने तेज शुरुआत की. ओपनर यशस्वी जायसवाल और एविन लुईस ने पहले विकेट के लिए 5.2 ओवर में 77 रन जोड़े. लुईस को शार्दुल ठाकुर ने आउट किया. उन्होंने 12 गेंद पर 27 रन बनाए. 2 चौके और 2 छक्के लगाए.
पहले 6 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर एक विकेट पर 81 रन था. यशस्वी ने 19 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया. वे 21 गेंद पर 50 रन बनाकर आउट हुए. यह उनके टी20 करियर की पहली फिफ्टी है. उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के लगाए. तेज गेंदबाज केएम आसिफ ने उन्हें आउट किया.
A look at the Points Table after Match 47 of the #VIVOIPL 👇 #RRvCSK pic.twitter.com/WNdMgWRgX1
— IndianPremierLeague (@IPL) October 2, 2021
81 रन पर 2 विकेट गिरने के बाद संजू सैमसन (28) और शिवम दुबे (64*) ने तीसरे विकेट के लिए 89 रन जोड़कर टीम की जीत पक्की कर दी. सैमसन को भी शार्दुल ने आउट किया. शिवम को दूसरे चरण के मुकाबले में पहली बार खेलने का मौका मिला और उन्होंने अर्धशतक लगाकर खुद को साबित किया. उन्होंने 42 गेंद का सामना किया. 4 चौके और 4 छक्के लगाए. ग्लेन फिलिप्स भी 14 रन बनाकर नाबाद रहे.
इससे पहले टॉस हारकर खेलने उतरी सीएसके की टीम ने 189 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. ऋतुराज गायकवाड़ ने 60 गेंद पर नाबाद 101 रन बनाए. उन्होंने 9 चौके और 5 छक्के लगाए. यह उनके टी20 करियर का पहला शतक है. रवींद्र जडेजा ने अंत में 15 गेंद पर नाबाद 32 रन बनाकर स्कोर 180 के पार पहुंचाया. उन्होंने 4 चौके और एक छक्का लगाया. फाफ डुप्लेसी ने 25 और मोईन अली ने भी 21 रन बनाए.