इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 48वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 रनों से हरा दिया है. शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट पर 164 रन बनाए. जवाब में पंजाब किंग्स 6 विकेट पर 158 रन ही बना सकी. इस जीत के साथ ही कोहली ब्रिगेड ने प्लेऑफ में जगह बना ली है.
.@RCBTweets march into #VIVOIPL Playoffs! 👏 👏
— IndianPremierLeague (@IPL) October 3, 2021
The @imVkohli-led unit beat #PBKS by 6 wickets & become the third team to reach the playoffs. 👍 👍 #RCBvPBKS
Scorecard 👉 https://t.co/0E5ehhSWRx pic.twitter.com/RaKz0RTVKb
युजवेंद्र चहल ने 16वें ओवर में पंजाब को दो तगड़े झटके दिए हैं. सबसे पहले उन्होंने मयंक अग्रवाल (57) को मोहम्मद सिराज के हाथों कैच आउट कराया. तीन गेंद बाद सरफराज अहमद भी बिना रन बनाए चहल की गेंद पर बोल्ड हो गए. फिर 17वें ओवर की पांचवीं गेंद पर एडन मार्करम (20) को जॉर्ज गार्टन ने डैन क्रिश्चियन के हाथों कैच आउट कराया.
मयंक अग्रवाल ने फॉर्म जारी रखते हुए युजवेंद्र चहल की गेंद पर एक रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया. हालांकि, दो गेंद बाद चहल ने निकोलस पूरन (3) को चलता कर टीम को दूसरी सफलता दिलाई. 13 ओवर के बाद पंजाब ने दो विकेट पर 100 रन बना लिए हैं.
शाहबाज अहमद ने आरसीबी को पहला विकेट दिलाया है. उन्होंने पारी के 11वें ओवर में केएल राहुल को हर्षल पटेल के हाथों कैच आउट कराया. राहुल ने 39 रन बनाए. अभी मयंक अग्रवाल 48 और निकोलस पूरन 2 रन बनाकर क्रीज पर हैं. पंजाब का स्कोर 94-1 रन है.
पंजाब किंग्स ने सात ओवरों में बिना किसी विकेट के 56 रन बना लिए हैं. कप्तान केएल राहुल 31 और मयंक अग्रवाल 20 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. दो ओवरों के बाद उसका स्कोर बिना किसी विकेट के छह रन है. केएल राहुल तीन और मयंक अग्रवाल दो रन बनाकर क्रीज पर हैं.
INNINGS BREAK!
— IndianPremierLeague (@IPL) October 3, 2021
5⃣7⃣ for @Gmaxi_32
4⃣0⃣ for @devdpd07
3⃣ wickets each for @Mozzie21 & @MdShami11
The @PunjabKingsIPL chase to begin soon. #VIVOIPL #RCBvPBKS
Scorecard 👉 https://t.co/0E5ehhSWRx pic.twitter.com/5Ywox1ZLd3
पंजाब किंग्स को जीत के लिए 165 रनों का लक्ष्य मिला है. आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 164 रन बनाए. मैक्सवेल ने सबसे ज्यादा 57 और देवदत्त पडिक्कल ने 40 रनों का योगदान दिया. पंजाब के लिए मोइजेस हेनरिक्स और मोहम्मद शमी ने तीन-तीन विकेट चटकाए.
मैक्सवेल ने 29 गेंदों पर पचासा जड़ दिया है. इस दौरान उन्होंने चार छक्के ओर दो चौके लगाए. हालांकि, एबी डिविलियर्स 23 रन बनाकर सरफराज खान की थ्रो पर रन आउट हो गए हैं. 18.2 ओवरों में आरसीबी का स्कोर 146-4 रन है.
15 ओवरों के बाद बेंगलुरु ने तीन विकेट खोकर 109 रन बना लिए हैं. ग्लेन मैक्सवेल चार छक्कों की मदद से 34 रन पर खेल रहे हैं. वहीं एबी डिविलियर्स 5 रन पर हैं.
WICKET No. 3⃣ for @Mozzie21! 👏 👏
— IndianPremierLeague (@IPL) October 3, 2021
Three quick strikes from @PunjabKingsIPL! 👌 👌
Devdutt Padikkal departs. #VIVOIPL #RCBvPBKS
Follow the match 👉 https://t.co/0E5ehhSWRx pic.twitter.com/alpxb8hCWs
अच्छी शुरुआत के बाद आरसीबी की पारी लड़खड़ा गई है. मोइजेस हेनरिक्स ने सेट हो चुके देवदत्त पडिक्कल को केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया. पडिक्कल ने 40 रनों का योगदान दिया. 12 ओवरों के बाद आरसीबी का स्कोर 73-3 रन है.
आरसीबी को 10वें ओवर में दोहरा झटका लगा है. मोइजेस हेनरिक्स ने पहले विराट कोहली (25) को बोल्ड किया. फिर अगली ही गेंद पर हमवतन डैन क्रिश्चियन को भी सरफराज खान के हाथों कैच आउट कराया.
बेंगलुरु ने छह ओवरों में बिना किसी नुकसान के 55 रन बना लिए हैं. देवदत्त पडिक्कल 34 और विराट कोहली 18 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चार ओवरों में बिना किसी नुकसान के 34 रन बना लिए हैं. देवदत्त पडिक्कल 22 और विराट कोहली 10 रन बनाकर क्रीज पर
बेंगलुरु की बैटिंग शुरू हो गई है. पहले ओवर के बाद उसने पांच रन बना लिए हैं, जो कोहली के बल्ले से निकले. पंजाब की ओर से पहला ओवर एडेन मार्करम ने फेंका.
Team News@RCBTweets remain unchanged.
— IndianPremierLeague (@IPL) October 3, 2021
3⃣ changes for @PunjabKingsIPL as Harpreet Brar, Sarfaraz Khan & Moises Henriques picked in the team. #VIVOIPL #RCBvPBKS
Follow the match 👉 https://t.co/0E5ehhSWRx
Here are the Playing XIs 🔽 pic.twitter.com/4SBPyL3Qng
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, डैन क्रिश्चियन, जॉर्ज गार्टन, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल.
पंजाब किंग्स: केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, सरफराज खान, शाहरुख खान, मोइजेस हेनरिक्स, हरप्रीत बरार, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह
विराट कोहली ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है.
दूसरी तरफ पंजाब की टीम एक बार फिर कप्तान केएल राहुल और मयंक अग्रवाल की विश्वसनीय सलामी जोड़ी से अच्छी शुरुआत की उम्मीद करेगी. राहुल और अग्रवाल ने केकेआर के खिलाफ अच्छी पारियां खेली थीं और आरसीबी के खिलाफ टीम इस जोड़ी से एक बार फिर अच्छी शुरुआत चाहेगी.
मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह ने डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी करके केकेआर के खिलाफ पंजाब की जीत में अहम भूमिका निभाई थी और आरसीबी के खिलाफ ये दोनों इस प्रदर्शन को दोहराने की कोशिश करेंगे.
आरसीबी के खिलाफ पंजाब की टीम की राह आसान नहीं होगी. कप्तान विराट कोहली भले ही बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे हों, लेकिन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टीम की जीत के दौरान वह अच्छी लय में दिखे. कोहली के युवा सलामी जोड़ीदार देवदत्त पडिक्कल भी अच्छी लय में हैं.
दोनों ने कुछ आकर्षक शॉट खेले, जिसके बाद स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने लगातार दूसरे अर्धशतक के साथ टीम की जीत सुनिश्चित की. श्रीकर भरत भी उम्मीद पर खरे उतरे हैं और पिछले मैच में उन्होंने मैक्सवेल के साथ अच्छी साझेदारी की.
मौजूदा आईपीएल के पहले चरण में पंजाब किंग्स ने आरसीबी को 34 रनों से मात दी थी. आईपीएल में अब तक दोनों के बीच 27 मुकाबले हो चुके हैं. आरसीबी ने 12 मैच जीते हैं, जबकि पंजाब को 15 में जीत मिली है.