मुंबई इंडियंस ने हैदराबाद के सामने 236 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा था, लेकिन प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उसे हैदराबाद को 65 रनों के भीतर ही आउट करना था हालांकि ऐसी हो नहीं सका.
मुंबई इंडियंस ने अपने आखिरी लीग मैच में जीत दर्ज की है. शुक्रवार को खेले गए इस मुकाबले में मुंबई ने हैदराबाद को 42 रनों से हराया. हालांकि, दोनों ही टीमें आईपीएल से बाहर हो गई और जीत के बाद भी मुंबई का प्लेऑफ में जाने का सपना टूट गया. मुंबई ने हैदराबाद को 236 का टारगेट दिया था, लेकिन हैदराबाद 193 रन ही बना पाई.
Paltan, Thank you for supporting and showing the belief 💙
— Mumbai Indians (@mipaltan) October 8, 2021
We promise to come back stronger next season! 💪
IPL 2021: मुंबई इंडियंस प्लेऑफ की रेस से बाहर, टूट गया IPL जीत की हैट्रिक करने का सपना
IPL 2021: प्लेऑफ की जंग तय, दिल्ली-चेन्नई में फाइनल के लिए जंग, बेंगलुरु-KKR में होगा मुकाबला
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अच्छी शुरुआत के बाद अब पिछड़ती हुई दिख रही है. 102 रनों पर तीन विकेट गिर चुके हैं. कप्तान मनीष पांडे और प्रियम गर्ग क्रीज़ पर हैं.
50 partnership is up between the #Risers openers! Abhishek crunches a cut off Coulter-Nile! 🔥#SRH - 52/0 (4.3) #SRHvMI #OrangeArmy #OrangeOrNothing #IPL2021
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) October 8, 2021
सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी शुरू हो गई है और जेसन रॉय-अभिषेक शर्मा की जोड़ी मैदान पर है.
Match 55. 1.3: J Bumrah to J Roy, 4 runs, 11/0 https://t.co/iubCBQGjOQ #SRHvMI #VIVOIPL #IPL2021
— IndianPremierLeague (@IPL) October 8, 2021
सूर्यकुमार यादव की शानदार पारी का अंत हो गया है, आखिरी ओवर में सूर्यकुमार यादव आउट हुए और उन्होंने कुल 82 रन बनाए. सूर्यकुमार ने सिर्फ 40 बॉल खेलीं और 3 छक्के जड़े. मुंबई ने कुल 235 रन बनाए हैं और सनराइजर्स हैदराबाद को 236 का टारगेट दिया है. मुंबई के सामने अब प्लेऑफ की राह मुश्किल हो गई है, क्योंकि उसे जीत के लिए 171 का अंतर चाहिए. यानी हैदराबाद को 70 रनों के अंदर ही आउट करना होगा.
We have to chase 236 to win this one. #MI - 235/9 (20) #SRHvMI #OrangeArmy #OrangeOrNothing #IPL2021
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) October 8, 2021
ईशान किशन के बाद अब सूर्यकुमार यादव की भी तूफानी पारी जारी है. सूर्यकुमार यादव सिर्फ 30 बॉल में 75 रन बनाकर खेल रहे हैं, साथ ही उन्होंने अपने टी-20 में चार हजार रन भी पूरे कर लिए हैं. (स्कोर- 17.4 ओवर, 216/7)
A brilliant half-century from just 24 deliveries 💪🔥
— Mumbai Indians (@mipaltan) October 8, 2021
SKY brings it up with a one-bounce four hit straight down the ground 🤩#OneFamily #MumbaiIndians #IPL2021 #SRHvMI pic.twitter.com/QzibGMQIZ1
मुंबई इंडियंस के 6 विकेट गिर चुके हैं और क्रुणाल पंड्या सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए हैं. अभी सूर्यकुमार यादव सिर्फ 20 बॉल में 40 रन बनाकर क्रीज़ पर हैं. (15.4 ओवर - 185/6)
13 ओवर में ही मुंबई इंडियंस ने 151 रन बना लिए हैं और उसके पांच विकेट गिर गए हैं. मुंबई बड़ा स्कोर बनाने के चक्कर में अब तेजी से विकेट खो रही है, पोलोर्ड और जिमी निशम एक के बाद एक विकेट गंवा बैठे.
We have lost back-to-back wickets of Pollard and Neesham ☹️#MI - 151/5 (13)#OneFamily #MumbaiIndians #IPL2021 #SRHvMI
— Mumbai Indians (@mipaltan) October 8, 2021
ईशान किशन की तूफानी पारी का अंत हो गया है, ईशान ने सिर्फ 32 बॉल में 84 रनों की धुआंधार पारी खेली. कुछ देर और रुकते तो ईशान तेज शतक जड़ने वालों की लिस्ट में शामिल हो सकते थे.
मुंबई इंडियंस लगातार तेजी से रन बनाने की कोशिश कर रही है, इसी वजह से हार्दिक पंड्या भी बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट दे बैठे. मुंबई सिर्फ 9 ओवर में 120 का स्कोर पार कर चुकी है और उसकी निगाह 250 के पार के टारगेट पर है.
मुंबई इंडियंस जिस मकसद से मैदान में उतरी थी, वह पूरा करती दिख रही है. टीम ने सिर्फ 7.1 ओवर में ही 100 का स्कोर पार कर लिया है. ईशान किशन अभी भी क्रीज़ पर हैं और उनका तूफान जारी है.
.@mipaltan going berserk in Abu Dhabi and how! 💪 💪
— IndianPremierLeague (@IPL) October 8, 2021
They race past hundred in 7.1 overs. ⚡️ ⚡️ #VIVOIPL #SRHvMI
Follow the match 👉 https://t.co/STgnXhy0Wd pic.twitter.com/1i1DB24eIF
ईशान किशन ने सिर्फ 16 बॉल में फिफ्टी जड़ दी है, हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने टीम को तेज शुरुआत दिलवाई है. लेकिन दूसरी ओर कप्तान रोहित शर्मा अपना विकेट गंवा बैठे हैं. अब नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने के लिए हार्दिक पंड्या आए हैं.
Send a 💙 if you are pumped up by that Ishan Kishan FIFTY#OneFamily #MumbaiIndians #IPL2021 #SRHvMI @ImRo45 @ishankishan51 pic.twitter.com/7XDn4IyRwD
— Mumbai Indians (@mipaltan) October 8, 2021
प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए लड़ रही मुंबई इंडियंस ने तूफानी शुरुआत की है. सिर्फ चार ओवर में ही मुंबई का स्कोर पचास के करीब पहुंच गया है. कप्तान रोहित शर्मा, ईशान किशन ने धुआंधार रन बनाना शुरू कर दिया है.
Match 55. 3.1: J Holder to R Sharma, 4 runs, 45/0 https://t.co/iubCBQGjOQ #SRHvMI #VIVOIPL #IPL2021
— IndianPremierLeague (@IPL) October 8, 2021
.@im_manishpandey leading @SunRisers in absence of Kane Williamson.
— IndianPremierLeague (@IPL) October 8, 2021
Piyush Chawla is making @mipaltan debut. #VIVOIPL #SRHvMI
Follow the match 👉 https://t.co/STgnXhy0Wd
A look at the Playing XIs 👇 pic.twitter.com/OyoVFv7wHw
मुंबई ने हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीत लिया है और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. मुंबई की टीम को अब एक बड़ा स्कोर खड़ा करना होगा, तभी वह प्लेऑफ में पहुंचने की रेस में होगी.
सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से बड़ा बदलाव किया गया है और आज के मैच में मनीष पांडे कप्तानी कर रहे हैं.
IPL 2021: मुंबई इंडियंस ने टॉस में मारी बाजी, प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अब रचना होगा इतिहास
मुंबई की टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए हैदराबाद को 171 से अधिक रनों से हराना होगा. अगर मुंबई पहले बॉलिंग करती है, तो उसका प्लेऑफ में पहुंचने का सपना टूट जाएगा.
Hello & welcome from Abu Dhabi for Match 5⃣5⃣ of the #VIVOIPL 👋 👋
— IndianPremierLeague (@IPL) October 8, 2021
It's Kane Williamson's @SunRisers who take on the @ImRo45-led @mipaltan in what promises to be a cracking contest. 👏 👏 #SRHvMI
Which team are you rooting for tonight❓ 🤔 🤔 pic.twitter.com/WTbFpnfvB6
क्लिक करें: प्लेऑफ के लिए कोलकाता-मुंबई में जंग, जानें किसके कितने प्वाइंट