scorecardresearch
 

IPL: 38 साल के अमित मिश्रा की घातक गेंदबाजी पर मीम्स, 'शेर की उम्र ज्यादा लेकिन बूढ़ा नहीं हुआ'

दिल्ली कैपिटल्स के अनुभवी गेंदबाज अमित मिश्रा ने मंगलवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में अपना जलवा बिखेरा. उन्होंने कमाल की गेंदबाजी करते हुए मुंबई के चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा.

Advertisement
X
अमित मिश्रा ने मुंबई के खिलाफ की कमाल की गेंदबाजी
अमित मिश्रा ने मुंबई के खिलाफ की कमाल की गेंदबाजी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अमित मिश्रा ने मुंबई के खिलाफ लिए 4 विकेट
  • रोहित, पोलार्ड जैसे बल्लेबाजों का लिया विकेट

दिल्ली कैपिटल्स के अनुभवी गेंदबाज अमित मिश्रा ने मंगलवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ IPL मैच में अपना जलवा बिखेरा. उन्होंने कमाल की गेंदबाजी करते हुए मुंबई के चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. 38 साल के अमित मिश्रा ने रोहित शर्मा, कीरोन पोलार्ड, ईशान किशन और हार्दिक पंड्या को अपना शिकार बनाया. उन्हें इस प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला.

Advertisement

ये अमित मिश्रा की गेंदबाजी ही थी कि दिल्ली ने मुंबई इंडियंस को 20 ओवरों में 138 रन पर रोक दिया. अमित मिश्रा के इस प्रदर्शन के बाद ट्विटर पर यूजर्स ने मजेदार मीम्स बनाए हैं.

सातवीं बार किया रोहित को आउट   

अमित मिश्रा को रोहित शर्मा का विकेट लेना काफी पसंद है. उन्होंने आईपीएल में 7वीं बार रोहित को पवेलियन भेजा. अमित मिश्रा रोहित शर्मा को आईपीएल में सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज बन गए हैं. अमित मिश्रा आईपीएल में किसी बल्लेबाज को सबसे ज्यादा बार आउट करने के मामले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के संदीप शर्मा और जहीर खान की बराबरी पर आ गए हैं. जहीर खान ने एमएस धोनी को 7 बार, तो वहीं संदीप ने विराट कोहली को भी इतनी ही बार आउट किया है.

मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब 

Advertisement

अमित मिश्रा आईपीएल के इतिहास में दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं. उन्होंने अब तक 152 मैचों में 164 विकेट लिए हैं. उन्हें लसिथ मलिंगा के सर्वाधिक विकेट लेने के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए महज 7 विकेट चाहिए. मलिंगा ने मुंबई इंडियंस (2009-2019) की ओर से खेलते हुए 122 आईपीएल मैचों में 170 विकेट चटकाए थे.

 

Advertisement
Advertisement