मुंबई इंडियंस (MI) के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन के पांचवें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ अर्धशतक जड़ा. सूर्यकुमार ने 36 गेंदों पर 56 रन बनाए. मुंबई के इस बल्लेबाज ने 7 चौके और 2 छक्के मारे.
सूर्यकुमार ने बेहतरीन गेंदबाज पैट कमिंस की गेंद पर जोरदार सिक्स जड़ा. उन्होंने कलाई का उपयोग करते हुए 99 मीटर लंबा छक्का मारा. सूर्यकुमार के इस सिक्स के बाद पवेलियन में बैठे हार्दिक पंड्या का रिएक्शन देखने लायक था. हार्दिक सूर्यकुमार का शॉट देखकर हैरान रह गए. वह खड़े होकर ताली बजाते दिखे.
Surya's 99-metre MAXIMUM https://t.co/VdsfbljubR
— Bishwa Mohan Mishra (@mohanbishwa) April 13, 2021
रोहित शर्मा के साथ की 76 रनों की साझेदारी
इससे पहले केकेआर ने टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. मुंबई की शुरुआत खराब रही. ओपनर क्विंटन डिकॉक 2 रन बनाकर आउट हुए. 10 के स्कोर पर मुंबई को पहला झटका लगा.
What a Amazing Shot played by Suryakumar Yadav. This is Just Outstanding shot. And 99 Meters Six hit by Suryakumar Yadav. pic.twitter.com/Lue4vK6Mi5
— CricketMAN2 (@man4_cricket) April 13, 2021
इसके बाद सूर्यकुमार क्रीज पर उतरे. उन्होंने रोहित शर्मा के साथ दूसरे विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी की. दोनों बल्लेबाजों ने आकर्षक शॉट लगाए. सूर्यकुमार को शाकिब अल हसन ने आउट किया. 86 के स्कोर पर मुंबई का दूसरा विकेट गिरा. आखिरकार मुंबई की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 152 रनों पर सिमटी. आंद्रे रसेल ने 2 ओवरों में 15 रन देकर 5 विकेट झटके.
आईपीएल में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच इससे पहले तक 27 मुकाबले हुए हैं. मुंबई ने 21 मैच जीते हैं, जबकि कोलकाता को 6 में सफलता मिली. मुंबई के खिलाफ पिछले 12 में से केकेआर ने सिर्फ एक मैच जीता है.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं -
कोलकाता नाइट राइडर्स : इयोन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, शुभमन गिल, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, प्रसिद्ध कृष्णा, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, शाकिब अल हसन, हरभजन सिंह.
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, डिकॉक, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, ईशान किशन, पीयूष चावला, मार्को जेनसेन.