scorecardresearch
 

IPL: सूर्यकुमार ने जड़ा कमाल का छक्का... हार्दिक पंड्या ने दिया ऐसा रिएक्शन

मुंबई इंडियंस (MI) के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन के पांचवें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ अर्धशतक जड़ा. सूर्यकुमार ने 36 गेंदों पर 56 रन बनाए.

Advertisement
X
Hardik Pandya (Twitter)
Hardik Pandya (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुंबई इंडियंस और केकेआर के बीच मुकाबला
  • सूर्यकुमार यादव ने खेली शानदार पारी
  • सूर्यकुमार ने 36 गेंदों पर बनाए 56 रन

मुंबई इंडियंस (MI) के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन के पांचवें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ अर्धशतक जड़ा. सूर्यकुमार ने 36 गेंदों पर 56 रन बनाए. मुंबई के इस बल्लेबाज ने 7 चौके और 2 छक्के मारे.

Advertisement

सूर्यकुमार ने बेहतरीन गेंदबाज पैट कमिंस की गेंद पर जोरदार सिक्स जड़ा. उन्होंने कलाई का उपयोग करते हुए 99 मीटर लंबा छक्का मारा. सूर्यकुमार के इस सिक्स के बाद पवेलियन में बैठे हार्दिक पंड्या का रिएक्शन देखने लायक था. हार्दिक सूर्यकुमार का शॉट देखकर हैरान रह गए. वह खड़े होकर ताली बजाते दिखे. 

रोहित शर्मा के साथ की 76 रनों की साझेदारी

इससे पहले केकेआर ने टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. मुंबई की शुरुआत खराब रही. ओपनर क्विंटन डिकॉक 2 रन बनाकर आउट हुए. 10 के स्कोर पर मुंबई को पहला झटका लगा.

इसके बाद सूर्यकुमार क्रीज पर उतरे. उन्होंने रोहित शर्मा के साथ दूसरे विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी की. दोनों बल्लेबाजों ने आकर्षक शॉट लगाए. सूर्यकुमार को शाकिब अल हसन ने आउट किया. 86 के स्कोर पर मुंबई का दूसरा विकेट गिरा. आखिरकार मुंबई की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 152 रनों पर सिमटी. आंद्रे रसेल ने 2 ओवरों में 15 रन देकर 5 विकेट झटके.

Advertisement

आईपीएल में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच इससे पहले तक 27 मुकाबले हुए हैं. मुंबई ने 21 मैच जीते हैं, जबकि कोलकाता को 6 में सफलता मिली. मुंबई के खिलाफ पिछले 12 में से केकेआर ने सिर्फ एक मैच जीता है.   

दोनों टीमें इस प्रकार हैं -

कोलकाता नाइट राइडर्स : इयोन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, शुभमन गिल, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, प्रसिद्ध कृष्णा, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, शाकिब अल हसन, हरभजन सिंह. 

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, डिकॉक, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, ईशान किशन, पीयूष चावला, मार्को जेनसेन.

 

Advertisement
Advertisement