मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है. वह आईपीएल में सबसे ज्यादा सिक्स जड़ने के मामले में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पछाड़ दिया है.
रोहित शर्मा ने चेन्नई में आईपीएल-14 के नौवें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ये रिकॉर्ड अपने नाम किया. रोहित शर्मा आईपीएल में 217 छक्के मार चुके हैं. उन्होंने इस मैच में दो छक्के जड़े. रोहित 25 गेंदों पर 32 रन बनाकर आउट हुए.
महेंद्र सिंह धोनी 216 छक्के जड़कर चौथे स्थान पर खिसक गए हैं. इस लिस्ट में टॉप पर पंजाब किंग्स के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल हैं. वह 134 मैचों में 351 सिक्स मार चुके हैं. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के एबी डिविलियर्स 171 मैचों में 237 छक्के मारकर दूसरे नंबर पर हैं.
The HITMAN is on song here 💥💥
— IndianPremierLeague (@IPL) April 17, 2021
Live - https://t.co/oUdPyW0t8T #VIVOIPL #MIvSRH pic.twitter.com/IwhlskfJx5
रोहित शर्मा का आईपीएल करियर
रोहित शर्मा ने आईपीएल में अब तक 203 मैच खेले हैं. उन्होंने 31.31 की औसत से 5324 रन बनाए हैं. रोहित ने आईपीएल में 1 शतक और 39 अर्धशतक जड़े हैं. रोहित शर्मा ने 2013 के सीजन में 538 रन बनाए थे. आईपीएल में ये उनका बेस्ट सीजन रहा है. उन्होंने आईपीएल में 15 विकेट भी लिए हैं.
दोनों टीमों में किए गए बदलाव
इससे पहले मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. मुंबई इंडियंस की टीम में एक बदलाव किया गया है. तेज गेंदबाज मार्को जेनसन की जगह एडम मिल्ने को टीम में शामिल किया गया है. वहीं, सनराइजर्स की टीम में चार बदलाव किए गए हैं. ऋद्धिमान साहा, टी नटराजन, जेसन होल्डर और शाहबाज नदीम को टीम में जगह नहीं मिली है. इनकी जगह विराट सिंह, मुजीब उर रहमान, खलील अहमद और अभिषेक शर्मा को मौका दिया गया है.