scorecardresearch
 

IPL: मुंबई के खिलाफ गरजा रायडू का बल्ला, बरसाए ताबड़तोड़ छक्के

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) -14 के 27वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज अंबति रायडू का बल्ला खूब चला. मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस मैच में रायडू ने 27 गेंदों पर नाबाद 72 रनों की पारी खेली. उन्होंने 7 छक्के और 4 चौके मारे.

Advertisement
X
चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज अंबति रायडू
चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज अंबति रायडू
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुंबई इंडियंस के खिलाफ रायडू ने खेली तूफानी पारी
  • अंबति रायडू ने चेन्नई के लिए 20 गेंदों में जड़ा अर्धशतक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)-14 के 27वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बल्लेबाज अंबति रायडू का बल्ला खूब चला. मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस मैच में रायडू ने 27 गेंदों पर नाबाद 72 रनों की पारी खेली. उन्होंने 7 छक्के और 4 चौके मारे. रायडू का स्ट्राइक रेट 266.67 का रहा. रायडू के आईपीएल करियर का ये 20वां अर्धशतक है. 

Advertisement

अंबति रायडू ने अरुण जेटली स्टेडियम में केवल 20 गेंदों में अर्धशतक जमाया. मौजूदा सीजन में रायडू से पहले पंजाब किंग्स (PBKS) के बल्लेबाज दीपक हुड्डा भी 20 गेंदों पर अर्धशतक बना चुके हैं. आईपीएल-14 में सबसे तेज अर्धशतक बनाने का कारनामा इसी मैच की जवाबी पारी के दौरान मुंबई इंडियंस के कीरोन पोलार्ड ने किया. उन्होंने 17 गेंदों में फिफ्टी पूरी की. दिल्ली कैपिटल्स (DC) के पृथ्वी शॉ 18 गेंदों पर अर्धशतक जड़ चुके हैं.

ओवरऑल आईपीएल में सबसे कम गेंदों पर अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड केएल राहुल के नाम दर्ज है. उन्होंने 2018 के सीजन में 14 गेंदों पर अर्धशतक बनाया था. पंजाब किंग्स के केएल राहुल ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ ये कारनामा किया था. लिस्ट में दूसरे नंबर पर केकेआर के सुनील नरेन हैं. उन्होंने 2017 के सीजन में 15 गेंदों पर फिफ्टी बनाई थी.

Advertisement

नरेन ने ये कारनामा आरसीबी के खिलाफ किया था. यूसुफ पठान भी 15 गेंदों पर अर्धशतक बना चुके हैं. उन्होंने 2014 में केकेआर की ओर से खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ये किया था. 

जडेजा के साथ की शतकीय साझेदारी

रायडू 12वें ओवर में फाफ डु प्लेसिस के आउट होने के बाद क्रीज पर आए थे. उन्होंने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 102 रनों की अटूट साझेदारी की. उन्होंने 102 में से 72 रन अकेले बनाए. जडेजा ने 22 गेंदों पर नाबाद 22 रन बनाए. 

रायडू की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत चेन्नई ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाए. रायडू ने अपनी पारी में 7 में से एक-एक छक्का राहुल चाहर और जसप्रीत बुमराह, दो ट्रेंट बोल्ट और तीन धवल कुलकर्णी की गेंदों पर लगाए. जवाब में मुंबई की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 219/6 रन बनाकर 4 विकेट से मैच जीत लिया. पोलार्ड ने 34 गेंदों में नाबाद 87 रनों की धुआंधार पारी खेली. 

ये भी पढ़ें


 


 

Advertisement
Advertisement