scorecardresearch
 

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में नहीं चलता है KL राहुल का बल्ला, ट्रोल्स बोले- नाम बदल लो

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में केएल राहुल का खराब फॉर्म जारी है. पंजाब किंग्स के कप्तान राहुल कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में 20 गेंदों पर 19 रन ही बना पाए. राहुल तेज गेंदबाज पैट कमिंस की गेंद पर सुनील नरेन के हाथों कैच आउट हुए.

Advertisement
X
केएल राहुल ने 20 गेंदों पर खेली 19 रनों की पारी
केएल राहुल ने 20 गेंदों पर खेली 19 रनों की पारी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नरेंद्र मोदी स्टेडियम में केएल राहुल का खराब फॉर्म जारी
  • फैन्स ने केएल राहुल को ट्विटर पर किया ट्रोल

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में केएल राहुल का खराब फॉर्म जारी है. पंजाब किंग्स के कप्तान राहुल कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मैच में 20 गेंदों पर 19 रन ही बना पाए. राहुल तेज गेंदबाज पैट कमिंस की गेंद पर सुनील नरेन के हाथों कैच आउट हुए.

Advertisement

केएल राहुल इस मैदान पर संघर्ष करते रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भी केएल राहुल का बल्ला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खामोश रहा था. उन्होंने चार मैचों में सिर्फ 15 रन बनाए थे. सीरीज के आखिरी मैच के लिए उन्हें अंतिम ग्यारह में शामिल नहीं किया गया था. 

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में नाकाम रहने के बाद ट्विटर पर फैन्स ने उन्हें ट्रोल किया. फैन्स का मानना है कि उन्होंने धीमी बैटिंग कर मयंक अग्रवाल पर दबाव बनाया. कई फैन्स का मानना है कि राहुल को इस साल के आखिर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में शामिल नहीं करना चाहिए. 

केएल राहुल का विकेट पंजाब के लिए खराब समय पर आया. वह पावरप्ले के आखिरी ओवर में आउट हुए. पंजाब ने केकेआर के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट पर 123 रन बनाए. उसकी ओर से मयंक अग्रवाल ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए. आईपीएल के इस सीजन में केएल राहुल के प्रदर्शन को देखें तो उन्होंने 6 मैचों में 240 रन बनाए हैं. उन्होंने 3 अर्धशतक बनाए हैं. 91 उनका बेस्ट स्कोर रहा है. 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement