पंजाब किंग्स के बल्लेबाज(PBKS) के बल्लेबाज निकोलस पूरन के लिए आईपीएल-14 अबतक किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(RCB) के खिलाफ 26वें मुकाबले में पूरन अपना खाता भी नहीं खोल पाए. पूरन को काइल जेमिसन ने शाहबाज अहमद के हाथों कैच आउट कराया.
निकोलस पूरन इस आईपीएल में कुल चौथी बार शून्य पर आउट हुए. पूरन ने आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने के शर्मनाक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. पूरन से पहले हर्शल गिब्स, मिथुन मन्हास, मनीष पांडे और शिखर धवन भी एक आईपीएल सीजन में चार बार शून्य पर आउट हो चुके हैं.
राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ मुकाबले में वह पहली और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ दूसरी गेंद पर आउट हुए थे. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) के खिलाफ पूरन बिना कोई गेंद खेले पवेलियन लौट गए थे.
पूरन ने दिल्ली कैपिटल्स(DC) के खिलाफ 9 और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 19 रन बनाए थे. जबकि मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था. यानी कि निकोलस पूरन इस आईपीएल में अबतक 6 पारियों में 4.66 की औसत से महज 28 रन बना सके हैं.
निकोलस पूरन को पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2019 की नीलामी में 4.2 करोड़ रुपये में खरीदा था. आईपीएल 2019 में पूरन ने 7 मैचों में 28 की औसत से 168 रन बनाए थे. वहीं, 2020 के सीजन में पूरन ने 14 मैचों में 35.30 की औसत से 353 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतक निकले थे.
एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा शून्य(चार बार):
-हर्शल गिब्स, 2009
-मिथुन मन्हास, 2011
-मनीष पांडे, 2012
-शिखर धवन ,2020
-निकोलस पूरन, 2021