रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी करने वाले पंजाब किंग्स (PBKS) के स्पिनर हरप्रीत बराड़ सुर्खियों में हैं. इस गेंदबाज ने विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और ग्लेन मैक्सवेल जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. हरप्रीत बराड़ ने गेंद से पहले बल्ले से दम दिखाया था. उन्होंने 17 गेंदों पर 25 रनों की उपयोगी पारी खेली. उनके इस ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत पंजाब किंग्स ने आरसीबी को हरा दिया.
अपने प्रदर्शन से हरप्रीत बराड़ चर्चा में आए तो उनके एक पुराने ट्वीट पर फैन्स की नजर पड़ गई, जिसमें उन्होंने पोर्न स्टार मिया खलीफा को उनके जन्मदिन पर बधाई दी. हरप्रीत बराड़ ने मिया खलीफा को 14 फरवरी पर उनके जन्मदिन पर बधाई दी थी. हरप्रीत बराड़ के इस पुराने ट्वीट पर यूजर्स ने रिएक्ट किया.
Belated Happy Birthday @miakhalifa https://t.co/mzv5ZEeSVh
— Harpreet Brar (@thisisbrar) February 14, 2021
Harpreet Brar running to delete this tweet in innings break pic.twitter.com/a8nr8u6UXk
— Chinaman. (@DenofRohit) April 30, 2021
Belated Happy Birthday @miakhalifa https://t.co/mzv5ZEeSVh
— Harpreet Brar (@thisisbrar) February 14, 2021
Brar on his way to delete the tweet in mid innings break 😂
— slick (@notbhaskarr) April 30, 2021
आईपीएल 2021 के 26वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने आरसीबी को 34 रनों से शिकस्त दी. विराट कोहली की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 179 रन बनाए. जवाब में आरसीबी 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 145 रन ही बना सकी.
पंजाब की सात मैचों में यह तीसरी जीत है. वह 6 अंकों के साथ तालिका में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है. वहीं आरसीबी को सात मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा है और टीम 10 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है.
युवराज ने की हरप्रीत की तारीफ
टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने हरप्रीत बराड़ की तारीफ की है. उन्होंने बताया कि हरप्रीत के करियर में दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह और पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन का अहम रोल रहा है.
युवराज सिंह ने ट्वीट किया, हरप्रीत बराड़ के लिए मैं बहुत खुश हूं. उन्होंने विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और ग्लेन मैक्सवेल जैसे बल्लेबाजों का विकेट लिया और पारी के आखिरी ओवरों में रन बनाया. आलोचकों का मुंह बंद करने का ये सबसे अच्छा तरीका है. पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष, सचिव और हरभजन सिंह ने अच्छा काम किया.