इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में फ्लॉप रहने वाले केएल राहुल ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन के चौथे मैच में कमाल की पारी खेली. पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में 50 गेंदों पर 91 रन बनाए. केएल राहुल ने अपनी पारी में 7 चौके और 5 छक्के जड़े.
केएल राहुल ने मैदान के हर ओर शॉट लगाए. उन्होंने क्रिस गेल के साथ दूसरे विकेट के लिए 67 रन और इसके बाद दीपक हुड्डा के साथ तीसरे विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी की. राहुल की पारी की बदौलत पंजाब किंग्स ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाए.
Cometh to the Wankhede, cometh alive does #CaptainPunjab 😍#SaddaPunjab #PunjabKings #IPL2021 #RRvPBKS pic.twitter.com/bmtmXLq8GW
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 12, 2021
केएल राहुल का इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में खराब प्रदर्शन रहा था. सीरीज के पहले चार मैचों में फ्लॉप रहने के बाद उन्हें आखिरी मुकाबले में टीम में जगह नहीं मिली थी. इसके बाद उन्होंने वनडे सीरीज में वापसी की. और एक शतक बनाया था.
राहुल की पारी से पंजाब को मिली जीत
केएल राहुल की 91 रनों की बदौलत पंजाब ने राजस्थान को 4 रनों से हरा दिया. राजस्थान की ओर से कप्तान संजू सैमसन ने 63 गेंदों पर 119 रनों की पारी खेली. उन्होंने 12 चौके और 7 छक्के जड़े. पंजाब की ओर से अर्शदीप सिंह सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 4 ओवरों में 35 रन देकर तीन विकेट झटके.
केएल राहुल का आईपीएल करियर
केएल राहुल के आईपीएल करियर की बात करें, तो उन्होंने 82 मैचों में 45.63 की औसत से 2738 रन बनाए हैं. उन्होंने 2 शतक और 22 अर्धशतक जड़े हैं. राहुल का स्ट्राइक रेट 136.96 का रहा है. उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 132 का है.
ये भी पढ़ें