केएल राहुल महज एक रन से टी20 करियर में अपने 5000 रन पूरे करने से चूक गए. वह सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले भारतीय बन सकते थे. उन्होंने अब तक टी20 की 142 पारियों में 4999 रन बनाए हैं. अब उन्हें एक और पारी का इंतजार करना होगा. भारतीय बल्लेबाज की बात करें, तो सबसे कम पारियों में 5000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज है. उन्होंने 167 पारियों में ये कारनामा किया है.
ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें, तो वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने टी20 में अपने 5000 रन 132 पारियों में पूरे किए थे. दूसरे स्थान पर शॉन मार्श हैं, जिन्होंने 144 पारियां ली थीं. यानी केएल राहुल अगले मैच में एक रन बनाते हैं, तो उनके लिए 143 पारियों में 5000 रनों के आंकड़े को छूने का मौका होगा. वह मार्श को पीछे छोड़ गेल के बाद दूसरे स्थान पर आ जाएंगे.
केएल राहुल का 18 अप्रैल को जन्मदिन भी था. ऐसे में अगर वह ये रिकॉर्ड इस दिन अपने नाम करते तो ये और भी खास हो जाता. राहुल ने आईपीएल-14 के 11वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 51 गेंदों पर 61 रन बनाए.
A FIFTY for the birthday boy here at The Wankhede.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 18, 2021
Live - https://t.co/wbefi7u3wk #DCvPBKS #VIVOIPL pic.twitter.com/cjjN05rKFD
उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के मारे. राहुल ने मयंक अग्रवाल के साथ पहले विकेट के लिए 12.4 ओवरों में 122 रन जोड़े. मयंक अग्रवाल ने 36 गेंदों पर 69 रन बनाए. दोनों के अर्धशतक की बदौलत पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए. केएल राहुल इस सीजन में अब तक तीन मैचे खेले हैं. उन्होंने 52.33 की औसत से 157 रन बनाए हैं.
6 विकेट से जीती दिल्ली कैपिटल्स
केएल राहुल और मयंक अग्रवाल पर दिल्ली कैपिटल्स के अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन की पारी भारी पड़ी. धवन ने 49 गेंदों पर 92 रन बनाए. उनकी इस पारी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया. दिल्ली ने 196 रनों के लक्ष्य को 18.2 ओवरों में हासिल कर लिया.