पंजाब किंग्स (PBKS) के बल्लेबाज दीपक हुड्डा ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ तूफानी पारी खेली. उन्होंने सोमवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में छक्कों की बरसात कर दी. 28 गेंदों पर 64 रन बनाने वाले दीपक हुड्डा ने अपनी पारी में 6 छक्के मारे. इसके अलावा उन्होंने 4 चौके भी जड़े.
हुड्डा ने सिर्फ 20 गेंद पर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की. यह आईपीएल में किसी अनकैप्टड खिलाड़ी द्वारा दूसरी सबसे तेज हाफ सेंचुरी है. इससे पहले मुंबई इंडियंस के ईशान किशन ने 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ कोलकाता में 17 गेंदों पर हाफ सेंचुरी लगाई थी.
दीपक हुड्डा ने कप्तान केएल राहुल के साथ तीसरे विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी की. राहुल ने मैच में 50 गेंदों पर 91 रन बनाए. दोनों के अर्धशतक की बदौलत पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 222 रनों का लक्ष्य दिया.
Last game of #IPL2020 - 5️⃣0️⃣* vs CSK
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 12, 2021
First game of #IPL2021 - 5️⃣0️⃣* vs RR
Hurricane Hooda continuing from where he left off 🌪️#SaddaPunjab #PunjabKings #RRvPBKS pic.twitter.com/v2Y73Q2yvc
50 लाख में बिके थे हुड्डा
दीपक हुड्डा को पंजाब किंग्स ने 2020 के ऑक्शन में 50 लाख रुपये में खरीदा. उन्होंने पिछले सीजन में 7 मैच खेले थे और 101 रन बनाए थे. 62 रन उनका बेस्ट स्कोर रहा. हुड्डा ने 1 अर्धशतक जड़ा था. उन्होंने आईपीएल में 69 मैच खेले हैं. हुड्डा ने 18.13 की औसत से 689 रन बनाए हैं. हुड्डा के नाम आईपीएल में सात विकेट भी है.
22 गेंदों पर जड़ चुके हैं अर्धशतक
दीपक हुड्डा आईपीएल में इससे पहले 22 गेंदों पर फिफ्टी जड़ चुके हैं. 2015 के सीजन में दीपक हुड्डा ने दिल्ली के खिलाफ 22 गेंदों में अर्धशतक बनाया था.
दीपक हुड्डा ने राजस्थान के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक जड़ने के मामले में हार्दिक पंड्या और वीरेंद्र सहवाग की बराबरी कर ली है. ये तीनों ही खिलाड़ी राजस्थान के खिलाफ 20 गेंदों पर फिफ्टी जड़े हैं. राजस्थान के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड डेविड मिलर के नाम है. उन्होंने 2014 के सीजन में 19 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया था.