केएल राहुल ने टी20 करियर में एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है. वह सबसे कम पारियों में 5000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हो गए हैं. राहुल ने बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मुकाबले में ये कारनामा किया. वह इंडियन प्रीमियर (IPL)-14 के 14वें मैच में 6 गेंदों पर महज 4 रन बना पाए.
केएल राहुल ने टी20 की 143 पारियों में 5003 रन बनाए हैं. राहुल ने दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को पछाड़ा है. कोहली ने 167 पारियों में 5000 रन पूरे किए थे. ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें, तो वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने टी20 में अपने 5000 रन 132 पारियों में पूरे किए थे. ऑस्ट्रेलिया के शॉन मार्श ने 144 पारियां ली थीं. यानी केएल राहुल ने मार्श को भी पीछे छोड़ दिया है. वह गेल के बाद दूसरे स्थान पर आ गए हैं.
पिछले मैच में एक रन से चूके थे राहुल
केएल राहुल के पास दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में 5000 रन पूरे करने का मौका था, लेकिन वह 1 रन से चूक गए थे. राहुल ने इस मैच में 51 गेंदों पर 61 रन बनाए थे. हालांकि उनकी इस पारी के बावजूद पंजाब मैच जीत नहीं सकी. दिल्ली कैपिटल्स के अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन की पारी भारी पड़ी.
दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर शिखर धवन ने इस मुकाबले में 49 गेंदों पर 92 रन बनाए थे. उनकी इस पारी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया था. दिल्ली ने 196 रनों के लक्ष्य को 18.2 ओवरों में हासिल किया था.
सनराइजर्स के खिलाफ सस्ते में हुए आउट
केएल राहुल सनराइजर्स के खिलाफ मैच में सस्ते में आउट हो गए. उन्हें 4 रन के निजी स्कोर पर भुवनेश्वर कुमार ने आउट किया. राहुल पारी के चौथे ओवर में पवेलियन लौटे. आईपीएल-14 में राहुल दूसरी बार नाकाम रहे. उन्होंने इस सीजन की चार पारियों में 91, 5, 61 और 4 रन बनाए हैं. वह 4 मैचों में 40.25 की औसत से 161 रन बना चुके हैं और सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं.
ये भी पढ़ें