scorecardresearch
 

IPL 2021: टीम प्रोफाइल- पंजाब किंग्स

आईपीएल में पंजाब किंग्स का प्रदर्शन उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहा है. पंजाब की टीम शानदार शुरुआत करते हुए पहले सीजन में प्लेऑफ तक पहुंची, लेकिन उसके बाद टीम का ग्राफ गिरता गया.

Advertisement
X
Punjab Kings team profile (Twitter)
Punjab Kings team profile (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इस सीजन में पंजाब किंग्स के नाम से जानी जाएगी टीम
  • 2014 में पंजाब की टीम खिताब के करीब थी, पर फाइनल में हारी

आईपीएल में पंजाब किंग्स (PK) का प्रदर्शन उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहा है. पंजाब की टीम शानदार शुरुआत करते हुए पहले सीजन में प्लेऑफ तक पहुंची, लेकिन उसके बाद टीम का ग्राफ गिरता गया. 2014 में पंजाब की टीम ट्रॉफी जीतने के करीब आ गई, लेकिन फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)  ने खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया. 

Advertisement

2014 के बाद से छह सीजन हो गए है, लेकिन कप्तान के साथ ही टीम और कोचिंग स्टाफ में बदलाव के बावजूद वह प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी है. पिछले सीजन में अच्छी शुरुआत शुरुआत के बावजूद टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई थी. कई नजदीकी मैच गंवाना इस टीम को भारी पड़ गया था.

आईपीएल 2021 में किंग्स इलेवन पंजाब नए अवतार में उतरेगी. टीम ने अपना नाम और लोगों बदल लिया है. इस सीजन में यह टीम पंजाब किंग्स के नाम से जानी जाएगी. दिल्ली  ने भी 2019 के सीजन से पहले अपना नाम बदला था, जिसके बाद से उसकी किस्मत कमाल की रही है. दिल्ली कैपिटल्स पिछले सीजन में फाइनल तक पहुंची थी. 

पंजाब किंग्स ने इस साल नीलामी में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों जाय रिचर्डसन (14 करोड़), रिले मेरेडिथ (8 करोड़) पर काफी पैसे लुटाए. आईपीएल 2021 में पंजाब की टीम केएल राहुल की कप्तानी में पहला आईपीएल खिताब जीतने की भरपूर कोशिश करेगी.  

Advertisement

राहुल के अलावा क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ियों से पंजाब को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी. पंजाब किंग्स इस सीजन में अपने अभियान की शुरुआत 12 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ करेगी.

IPL में पंजाब किंग्स -

2008- तीसरे स्थान पर
2009- 5वें स्थान पर
2010 - 8वें स्थान पर
2011 - 5वें स्थान पर
2012- छठे स्थान पर
2013- छठे स्थान पर
2014- उपविजेता
2015- 8वें स्थान पर 
2016- 8वें स्थान पर 
2017- 5वें स्थान पर
2018- 7वें स्थान पर 
2019- छठे स्थान पर 
2020- छठे स्थान पर

पंजाब किंग्स स्क्वॉड - 

केएल राहुल (कप्तान), अर्शदीप सिंह, क्रिस गेल, क्रिस जॉर्डन, दर्शन नलकंडे, डेविड मलान, दीपक हुड्डा, फैबियन एलन, हरप्रीत बराड़, ईशान पोरेल, जलज सक्सेना, जाय रिचर्डसन, मनदीप सिंह, मयंक अग्रवाल, मोहम्मद शमी, मोइजेस हेनरिक्स, मुरुगन अश्विन, निकोलस पूरन, प्रभसिमरन सिंह, रवि बिश्नोई, रिले मेरेडिथ, सरफराज खान, सौरभ कुमार, शाहरुख खान, उत्कर्ष सिंह.

Advertisement
Advertisement