scorecardresearch
 

IPL: क्या सोच कर मैदान पर उतरे थे धोनी..? जानें मैच फिनिश कर क्या कहा

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आईपीएल के 14वें सीजन के फाइनल में धमाकेदार एंट्री की है. धोनी ने फिर फिनिशिर की भूमिका निभाई और अंत में 6 गेंदों में एक छक्के और तीन चौके से नाबाद 18 रन बनाकर दो गेंद रहते जीत सुनिश्चित की.

Advertisement
X
MS Dhoni celebrates with Ravindra Jadeja. (@BCCI)
MS Dhoni celebrates with Ravindra Jadeja. (@BCCI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चेन्नई सुपर किंग्स की फाइनल में धमाकेदार एंट्री
  • धोनी ने मैच के बाद कहा- मेरी पारी महत्वपूर्ण थी

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आईपीएल के 14वें सीजन के फाइनल में धमाकेदार एंट्री की है. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने फाइनल में प्रवेश करने के बाद कहा कि वे जानते थे कि दिल्ली कैपिटल्स (DC) के गेंदबाजी आक्रमण को देखते हुए पहला क्वालिफायर मैच मुश्किल होगा. फाइनल 15 अक्टूबर को खेला जाएगा. 

Advertisement

धोनी ने फिर फिनिशिर की भूमिका निभाई और अंत में 6 गेंदों में एक छक्के और तीन चौके से नाबाद 18 रन बनाकर दो गेंद रहते जीत सुनिश्चित की. उनसे पहले ऋतुराज गायकवाड़ (70) और रोबिन उथप्पा (63) ने अर्धशतकीय पारियां खेलकर दूसरे विकेट के लिए 110 रनों की साझेदारी निभाई थी,

धोनी ने मैच के बाद कहा, ‘मेरी पारी महत्वपूर्ण थी. दिल्ली कैपिटल्स गेंदबाजी आक्रमण अच्छा है. उन्होंने परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाया इसलिए हम जानते थे कि यह मैच हमारे लिए आसान नहीं रहने वाला था.’

सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (60 रन) और कप्तान ऋषभ पंत (नाबाद 51 रन) के अर्धशतक की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद पांच विकेट पर 172 रन का स्कोर बनाया था.

अपनी पारी के बारे में धोनी ने कहा, ‘मैंने टूर्नामेंट में ज्यादा अच्छी पारियां नहीं खेली हैं, लेकिन मैं गेंद को देखकर खेलना चाहता था. मैं नेट पर अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था. लेकिन ज्यादा नहीं सोच रहा था क्योंकि अगर आप बल्लेबाजी करते हुए ज्यादा सोचते हो तो अपनी रणनीति खराब कर देते हो.’

Advertisement

शार्दुल ठाकुर को ऊपर भेजने का फैसला, इसलिए... 

उन्होंने शार्दुल ठाकुर को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजने के फैसले पर कहा, ‘शार्दुल ठाकुर ने हाल के दिनों में अच्छी बल्लेबाजी की है इसलिए उन्हें ऊपर भेजा गया.’

उथप्पा के बारे में धोनी ने कहा, ‘रॉबिन हमेशा से ऊपर बल्लेबाजी का लुत्फ उठाते हैं. मोईन अली तीसरे नंबर पर शानदार रहे हैं. लेकिन हमने उनके लिए ऐसी परिस्थितियां बना दी हैं कि कोई भी तीसरे नंबर पर जरूरत के हिसाब से बल्लेबाजी कर सकता है.’

धोनी ने ऋतुराज के बारे में कहा, ‘जब मैं और ऋतुराज बात करते हैं तो यह काफी सरल होती है. मैं जानता चाहता हूं कि वह क्या सोच रहे हैं. यह देखकर अच्छा लगता है कि उन्होंने काफी सुधार किया है. वह ऐसे खिलाड़ी है जो पूरे 20 ओवर तक बल्लेबाजी करना चाहते हैं.’

उन्होंने कहा, ‘पिछले सत्र में पहली बार हम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाए थे, लेकिन हमने इस सत्र में शानदार वापसी की.’

ऋषभ पंत बोले- ये हार बेहद निराशाजनक

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने करीबी हार के बाद कहा, ‘निश्चित रूप से यह बहुत ही निराशाजनक हार थी और मेरे पास शब्द नहीं है कि मैं इस (अंतिम ओवर में फैसले की) निराशा को बयां कर सकूं. मुझे लगा कि टॉम कुरेन ने इस मैच में बेहतरीन गेंदबाज़ी की, तो उन्हें अंतिम ओवर देना सही रहेगा. हमने एक अच्छा स्कोर खड़ा किया था. हम अगले मैच में अपनी गलतियों की सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे, ताकि फाइनल तक पहुंच सकें.’

Advertisement

‘प्लेयर आफ द मैच’ गायकवाड़ ने कहा, ‘मैं क्रीज पर शांत रहने की कोशिश करता हूं. हर मैच नया होता है इसलिए हमें शुरू से ही शुरुआत करनी होती है. पावरप्ले बहुत महत्वपूर्ण था, विकेट पर गेंद थोड़ी सी रुककर भी आ रही थी. रॉबिन ने सचमुच बेहतरीन बल्लेबाजी की. उनके सामने खेलने से मेरे लिए भी बल्लेबाजी भी आसान हो गई.’

Advertisement
Advertisement