राजस्थान रॉयल्स (RR) ने 2008 में आईपीएल के पहले सीजन का खिताब जीतकर क्रिकेट बिरादरी को चौंका दिया था. शेन वॉर्न की अगुआई में इस टीम ने फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को मात दी थी. लेकिन 2008 के बाद से राजस्थान का प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा है और वह सिर्फ तीन बार प्लेऑफ तक पहुंचने में कामयाब रही.
स्पॉट फिक्सिंग के चलते राजस्थान रॉयल्स को 2016 और 2017 सीजन के लिए प्रतिबंध झेलना पड़ा था. पिछले सीजन में टीम लीग स्टेज में 8वें स्थान पर रही थी. जिसके चलते टीम ने कप्तान स्टीव स्मिथ को भी इस सीजन के लिए रिलीज कर दिया. इस सीजन के लिए राजस्थान ने युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को कप्तान नियुक्त किया है.
इस साल की नीलामी में राजस्थान ने 8 खिलाड़ियों को खरीदा. साउथ अफ्रीका के ऑलरांउडर क्रिस मॉरिस को टीम ने 16.25 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड धनराशि में साइन किया. बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर और जोस बटलर पहले ही से टीम में मौजूद हैं. मॉरिस के आने से टीम और संतुलित हो गई है.
रॉयल्स ने दो युवा सितारों यशस्वी जायसवाल और कार्तिक त्यागी को बरकरार रखा, जिन्होंने अपने पहले आईपीएल सीजन में संघर्ष किया था. दोनों खिलाड़ी इस सीजन में अपना प्रभाव छोड़ना चाहेंगे. आईपीएल 2020 के स्टार खिलाड़ी राहुल तेवतिया भी फ्रेंचाइजी के साथ बने हुए हैं. सैमसन के नेतृत्व में राजस्थान की टीम 2008 का इतिहास दोहराने को बेताब होगी. राजस्थान अपना पहला मैच पंजाब किंग्स (PK) के खिलाफ 12 अप्रैल को खेलेगी.
IPL में राजस्थान रॉयल्स -
2008- आईपीएल चैम्पियन
2009- छठे स्थान पर
2010 - 7वें स्थान पर
2011 - छठे स्थान पर
2012 - 7वें स्थान पर
2013- तीसरे स्थान पर
2014 - 5वें स्थान पर
2015 - चौथे स्थान पर
2018 - चौथे स्थान पर
2019 - 7वें स्थान पर
2020- आठवें स्थान पर
राजस्थान रॉयल्स स्क्वॉड -
संजू सैमसन (कप्तान), आकाश सिंह, एंड्रयू टाई, अनुज रावत, बेन स्टोक्स, चेतन सकारिया, क्रिस मॉरिस, डेविड मिलर, जयदेव उनादकट, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर, कार्तिक त्यागी, केसी करियप्पा, कुलदीप यादव, लियाम लिविंगस्टोन, महिपाल लोमरोर, मनन वोहरा, मयंक मार्कंडेय, मुस्ताफिजुर रहमान, राहुल तेवतिया, रियान पराग, शिवम दुबे, श्रेयस गोपाल, यशस्वी जायसवाल.