इंडियन प्रीमियर लीग-2021 के चौथे मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कमाल की पारी खेली. वानखेड़े स्टेडियम में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने 119 रन बनाए. संजू सैमसन का आईपीएल में बतौर कप्तान ये पहला मैच था. उन्होंने बतौर कप्तान अपने डेब्यू मैच में शतक जड़कर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
संजू सैमसन आईपीएल इतिहास में कप्तान के तौर पर डेब्यू करते हुए शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. संजू सैमसन ने मैच में 63 गेंदों पर 119 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 7 छक्के मारे. ये संजू सैमसन के आईपीएल करियर का तीसरा शतक है. इससे पहले वह साल 2017 में पुणे की टीम और साल 2019 में हैदराबाद के खिलाफ शतक जड़ चुके हैं.
विराट कोहली से पीछे हैं संजू
आईपीएल के इतिहास में भारतीय क्रिकेटर्स द्वारा शतक लगाने की बात की जाए तो संजू सैमसन अब केवल विराट कोहली से ही पीछे रह गए हैं. विराट आईपीएल में पांच शतक जड़ चुके हैं.
Samson's valiant 119 off 63 balls https://t.co/BXwQPPb75v
— Bishwa Mohan Mishra (@mohanbishwa) April 13, 2021
संजू का शतक गया बेकार
मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने केएल राहुल की 91 रनों की पारी और दीपक हुड्डा के 64 और क्रिस गेल के 40 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाए.
लक्ष्य का पीछा करने के दौरान राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं रही. महज 25 रनों पर राजस्थान ने बेन स्टोक्स (0) और मनन वोहरा (12) का विकेट गंवा दिया था. फिर संजू सैमसन ने एक छोर से जिम्मेदारी उठाई. वो मैच को अंत तक लेकर गए. हालांकि वह टीम को जिताने से चूक गए.