इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल जोरदार फॉर्म में हैं. मैक्सवेल इस सीजन में अब तक दो अर्धशतक जड़ चुके हैं. उन्होंने रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ 49 गेंदों में 78 रनों की पारी खेली.
मैक्सवेल ने इस सीजन में अब तक तीन मैचों 58.66 की औसत से 176 रन बनाए हैं. ऑरेज कैप भी मैक्सवेल के पास आ गई है. उन्होंने केकेआर के नीतीश राणा को पछाड़ा है. नीतीश राणा ने 3 मैचों में 51.66 की औसत से 155 रन बनाए हैं. मैक्सवेल के इस प्रदर्शन के बाद ट्विटर पर मीम्स बनने लगे हैं. यूजर्स इस बात के मजे ले रहे हैं कि अगली नीलामी में कैसे प्रीति जिंटा मैक्सवेल के लिए लड़ेंगी.
बता दें कि पंजाब किंग्स ने मैक्सवेल को रिलीज किया था. आईपीएल के 2021 के ऑक्शन में मैक्सवेल को खरीदने के लिए होड़ मची थी. आखिर में बाजी आरसीबी ने मारी. फ्रेंचाइजी ने उन्हें 14.25 करोड़ में खरीदा.
Scenes during next year in IPL auction
— Dr. Gill 2.0 (@ikpsgill1) April 18, 2021
Preity Zinta & Maxwell pic.twitter.com/OqRi8DjXA6
Preity Zinta watching
— VARMA™ (@OnlyforPrabhass) April 18, 2021
Maxwell coming back in form
pic.twitter.com/3O1nxQXX8J
Preity Zinta after seeing Maxi & Miller performing well for their new franchises :- #DCvsRR pic.twitter.com/Etx5mFBFuu
— _.ayan18 (@ayan_shaikh_18) April 15, 2021
Preity Zinta after watching Maxwell's today's inning#rcbvskkr #KKRvsRCB pic.twitter.com/DOBkGUzu9M
— Harsh Parashar (@notsooharsh_) April 18, 2021
आरसीबी को इस सीजन में मैक्सवेल से कमाल करने की उम्मीद है. उसके खाते में अभी तक आईपीएल की ट्रॉफी नहीं आई है. आरसीबी की टीम में मैक्सवेल के अलावा विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे दिग्गज पहले से हैं. मैक्सवेल के आने से टीम की बल्लेबाजी को मजबूती मिली है.
बता दें कि मैक्सवेल जब पंजाब किंग्स की टीम में थे तो उनका प्रदर्शन कोई खास नहीं रहा था. पंजाब किंग्स ने 2020 में उन्हें 10.75 करोड़ में खरीदा था. उन्होंने 13 मैचों में 15.42 की औसत से 108 रन बनाए थे.
मैक्सवेल का आईपीएल करियर
ग्लेन मैक्सवेल ने आईपीएल में 2012 में डेब्यू किया था. उन्होंने उस सीजन में 2 मैच खेले थे और 6 रन बनाए थे. मैक्सवेल ने आईपीएल में कुल 85 मैच खेले हैं. उन्होंने 23.67 की औसत से 1681 रन बनाए हैं. उन्होंने आईपीएल में 8 अर्धशतक जड़े हैं. उनका बेस्ट स्कोर 95 का है.