scorecardresearch
 

IPL: जडेजा से 5 छक्के खाने वाले हर्षल पटेल बोले- मैं स्कोरबोर्ड पर ध्यान नहीं देता

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुर (RCB) के गेंदबाज हर्षल पटेल के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 14वां सीजन अब तक अच्छा गुजरा है. वह 6 मैचों में 17 विकेट ले चुके हैं और पर्पल कैप होल्डर हैं. हर्षल ने मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी अच्छी गेंदबाजी की.

Advertisement
X
आरसीबी के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल
आरसीबी के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हर्षल पटेल ने चेन्नई के खिलाफ आखिरी ओवर में दिए थे 37 रन
  • रवींद्र जडेजा ने हर्षल के इस ओवर में जड़े थे 5 छक्के

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुर (RCB) के गेंदबाज हर्षल पटेल के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 14वां सीजन अब तक अच्छा गुजरा है. वह 6 मैचों में 17 विकेट ले चुके हैं और पर्पल कैप होल्डर हैं. हर्षल ने मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ भी अच्छी गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवरों में 37 रन देकर 2 विकेट झटके. हर्षल के लिए ये मैच महत्वपूर्ण था, क्योंकि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ पिछले मुकाबले में उन्होंने आखिरी ओवर में खूब रन खर्च किए थे. 

Advertisement

हर्षल ने जो गलतियों उस ओवर में की थीं, उससे उन्होंने सीख ली और दिल्ली के खिलाफ मैच में ये दिखा भी. चेन्नई के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने हर्षल पटेल के ओवर में 5 छक्के मारे थे. उनके इस ओवर में कुल 37 रन बने. आईपीएल के इतिहास में ये दूसरी बार हुआ, जब किसी एक ओवर में 37 रन पड़े. 

आरसीबी के इस गेंदबाज ने 37 रन देने के बाद पहली बार रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा कि हमेशा चीजें आपके पक्ष में नहीं होंगी. कई बार अच्छी गेंदों पर भी चौके और छक्के पड़ जाते हैं, तो ऐसे में आपको प्रोसेस पर फोकस करना चाहिए.

उन्होंने कहा, 'आईपीएल का ये मेरा 10वां सीजन है. मुझे पता है कि चीजें हर बार आपके पक्ष में नहीं होंगी. ऐसे में आपको अपनी योजनाओं पर ध्यान देना चाहिए. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मेरा ओवर अच्छा नहीं था. जडेजा ने अच्छी बल्लेबाजी की थी. मुझे इससे आगे बढ़ना है.' 

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, 'आपकी योजनाएं या तो सफल होती हैं या नाकाम होती हैं. मैं उस ओवर में नाकाम रहा. आपको जल्द से जल्द इससे आगे निकलना चाहिए. जितना जल्दी इससे बाहर निकलेंगे उतना ही आपके लिए बेहतर होगा. मैं स्कोरबोर्ड ज्यादा नहीं देखता, क्योंकि आप अपने प्रोसेस पर ही ध्यान दे सकते हैं. कई बार अच्छी गेंदों पर भी चौके और छक्के पड़ जाते हैं तो ऐसे में आपको प्रोसेस पर फोकस करना चाहिए.'

कोहली के सामने जडेजा ने मचाई तबाही, जड़े 5 छक्के, 1 ओवर में बने 37 रन

ऐसा रहा था हर्षल पटेल का ओवर 

20वें ओवर की पहली दो गेंद पर जडेजा ने हर्षल की गेंद पर डीप मिडविकेट पर छक्का लगाया. तीसरी गेंद हर्षल ने फुलटॉस फेंक दी और अंपायर ने इसे नोबॉल करार दिया. इसपर जडेजा ने छक्का जड़ा. अगली गेंद पर जडेजा ने फिर छक्का लगाया. इस तरह से जडेजा ने 4 गेंदों पर 4 छक्के लगा दिए थे. इसमें से एक नोबॉल भी थी. चौथी गेंद पर जडेजा ने दो रन लिए. पांचवीं गेंद पर छक्का और अंतिम गेंद पर जडेजा ने चौका लगाया. इस तरह से हर्षल पटेल ने अंतिम ओवर में कुल 37 रन दिए.
 

Advertisement
Advertisement