रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल आईपीएल 2021 में अपने जीवन के सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं. हरियाणा के रहने वाले हर्षल ने इस सीजन आईपीएल में कई शानदार स्पेल फेंके हैं, जिससे आरसीबी अंक तालिका में टॉप-4 में बनी हुई है. पटेल 23 विकेट के साथ वर्तमान सीजन में पर्पल कैप के भी धारक हैं.
रविवार को भी हर्षल पटेल ने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ भी गेंद से अपना जलवा बिखेरते हुए हैट्रिक ली. उस मुकाबले में हर्षल ने कुल 17 रन देकर चार विकेट चटकाए. आईपीएल में हर्षल के लगातार बेहतरीन प्रदर्शन के बाद फैन्स टी20 वर्ल्ड कप में उनके नहीं चुने जाने पर सवाल उठा रहे हैं. लेकिन आरसीबी के इस गेंदबाज को भारतीय टीम में नहीं होने का कोई मलाल नहीं है.
30 साल के हर्षल ने कहा, 'मुझे कभी किसी बात का कोई पछतावा नहीं रहा है. मैंने जीवन में जो फैसले लिए हैं, वे उस समय मेरी सर्वश्रेष्ठ क्षमता के अनुसार लिए गए हैं. जब चयन की बात आती है तो यह पूरी तरह से मेरे हाथ से बाहर है. मेरा एक ही लक्ष्य है कि जिस भी टीम से मैं खेलता हूं, चाहे वह क्लब या आईपीएल हो. जब मैं जब देश या हरियाणा के लिए खेलूंगा तो मैं गेंद से अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करूंगा. यही मेरा लक्ष्य है. इसके अलावा मैं किसी बात के बारे में नहीं सोचता हूं.'
हर्षल पटेल ने अपनी हैट्रिक को लेकर प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'यह पहली बार है जब मैंने अपने करियर में हैट्रिक ली है. स्कूल के दिनों में भी मैंने कभी हैट्रिक नहीं ली थी. मैं 6 बार जरूर हैट्रिक के नजदीक पहुंचा, लेकिन यह पहला अवसर है जब मैंने लगातार तीन गेदों पर तीन विकेट चटकाए हैं. अपनी भावनाओं समझाना मुश्किल है, इसे पचाने में मुझे समय लगेगा.'
मुंबई इंडियंस के खिलाफ 54 रनों की जीत के बाद आरसीबी की टीम अंक तालिका में तीसरे पर बनी हुई है. चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) की टीम पहले और दिल्ली कैपिटल्स (DC) दूसरे स्थान पर है. विराट कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी का अब अगला मुकाबला 29 सितंबर को दुबई में राजस्थान रॉयल्स (RR) से होगा.