scorecardresearch
 

IPL-14 के पहले मैच में 5 खिलाड़ियों का डेब्यू, 6 फीट 8 इंच के दो गेंदबाज शामिल

आईपीएल-14 के पहले मैच में मुंबई इंडियंस और आरसीबी की ओर से कुल 5 खिलाड़ी डेब्यू कर रहे हैं. इसमें दो खिलाड़ी ऐसे हैं जो अपनी लंबाई के लिए भी क्रिकेट जगत में जाने जाते हैं.

Advertisement
X
आईपीएल-14 का पहला मैच आरसीबी और मुंबई इंडियंस के बीच (फाइल फोटो)
आईपीएल-14 का पहला मैच आरसीबी और मुंबई इंडियंस के बीच (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आईपीेएल के 14वें सीजन की शुरुआत
  • मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच मैच
  • पांच खिलाड़ियों ने किया डेब्यू

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन की शुरुआत हो गई है. टूर्नामेंट के 14वें संस्करण का आगाज चेन्नई में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स के बीच मैच से हो रहा है. आईपीएल-14 के पहले मैच में दोनों ही टीमों के ओर से कुल 5 खिलाड़ी डेब्यू कर रहे हैं. इसमें दो खिलाड़ी ऐसे हैं जो अपनी लंबाई के लिए भी क्रिकेट जगत में जाने जाते हैं.

Advertisement

ये खिलाड़ी हैं काइल जेमिसन और मार्को जेनसेन. न्यूजीलैंड के काइल जेमिसन आरसीबी की ओर से डेब्यू कर रहे हैं तो साउथ अफ्रीका के मार्को जेनसेन मुंबई इंडियंस से. इनके अलावा रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल और क्रिस लिन भी डेब्यू कर रहे हैं. ग्लैन मैक्सवेल पहली बार आरसीबी से खेल रहे हैं. वहीं, क्रिस लिन को पहली बार मुंबई इंडियंस के अंतिम ग्यारह में जगह मिली है. 

15 करोड़ में बिके जेमिसन

काइल जेमिसन को आरसीबी ने 15 करोड़ में खरीदा. उनका बेस प्राइस सिर्फ 75 लाख रुपये था. जेमिसन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने लंबाई के लिए भी जाने जाते हैं. जेमिसन का कद 6 फीट 8 इंच है और वो इसी वजह से अतिरिक्त उछाल पाते हैं. बल्लेबाजी में वो लोअर ऑर्डर में खेलते हुए हिटिंग भी करते हैं. 

उधर, ग्लैन मैक्सवेल भी आरसीबी के लिए डेब्यू कर रहे हैं. उन्हें फ्रेंचाइजी ने 14.25 करोड़ की बड़ी कीमत पर खरीदा. किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए मैक्सवेल पिछले सीजन में फ्लॉप हुए थे लेकिन इसके बावजूद आरसीबी ने उनपर दांव लगाया.

Advertisement

मार्को जेनसेन की बात करें तो वह दक्षिण अफ्रीका के 20 वर्षीय ऑलराउंडर हैं. उनको आईपीएल 2021 के ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने 20 लाख रुपये में खरीदा था. ये उनका बेस प्राइज था. जेनसन बॉलिंग ऑलराउंडर हैं. वह बाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करते हैं जबकि दाएं हाथ से बल्लेबाजी करने में माहिर हैं.

दोनों टीमें इस प्रकार: 

आरसीबी- विराट कोहली (कप्तान), रजत पाटीदार, एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, डैनियल क्रिश्चियन, वॉशिंगटन सुंदर, काइल जेमिसन, हर्षल पटेल, मो.सिराज, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल. 

मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा (कप्तान), क्रिस लिन, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, किरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, राहुल चाहर,  मार्को जेनसेन, ट्रेंट बोल्ट, बुमराह. 


 

Advertisement
Advertisement