scorecardresearch
 

IPL 2021: बायो बबल से बाहर निकले कोहली, मुंबई पहुंचकर शेयर की ये Photo

कोहली इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खत्म होने के बाद मुंबई स्थित अपने घर पहुंचे. RCB के कप्तान विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह अपने फ्लैट की बलकनी में बैठे हुए हैं.

Advertisement
X
विराट कोहली ने बायो बबल से लिया ब्रेक
विराट कोहली ने बायो बबल से लिया ब्रेक
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विराट कोहली ने बायो बबल से लिया ब्रेक
  • कोहली मुंबई स्थित अपने घर पहुंचे
  • कोहली ने IPL-14 से पहले लिया ब्रेक

कोरोना महामारी के खतरे से बचने के लिए खिलाड़ियों को बायो बबल में रहना पड़ता है. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड सीरीज में खिलाड़ियों और स्पोर्ट स्टाफ के लिए ये बेहद मुश्किल रहा. वहीं, 9 अप्रैल से इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत होने जा रही है. खिलाड़ियों को लीग से पहले बायो बबल में रहना होगा. लेकिन टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने इससे ब्रेक लेने का फैसला लिया है.

Advertisement

कोहली इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खत्म होने के बाद मुंबई स्थित अपने घर पहुंचे. RCB के कप्तान विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह अपने फ्लैट की बलकनी में बैठे हुए हैं. उन्होंने लिखा कि घर जैसा कुछ भी नहीं. बता दें कि कोहली 1 अप्रैल को आरसीबी के कैंप से जुड़ेंगे. इसके दो दिन बाद टीम चेन्नई में अपनी ट्रेनिंग शुरू करेगी. टीम के कई खिलाड़ी पहले ही वहां पहुंच चुके हैं.

क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसा माना जा रहा है कि कोहली को एक हफ्ते तक क्वारनटीन में रहना पड़ेगा और फिर इसके बाद ही वो बायो बबल में जाएंगे. इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खत्म होने के बाद कोहली पुणे में बायो बबल से निकल गए थे. 

RCB आईपीएल में अपने अभियान की शुरुआत 9 अप्रैल से करेगी. चेन्नई में मुंबई इंडियंस के खिलाफ वो इस सीजन का पहला मैच खेलेगी. RCB और मुंबई इंडियंस के मैच से ही आईपीएल के 14वें सीजन का आगाज होगा. 

Advertisement

'लगातार बायो बबल में रहना कठिन'

विराट कोहली ने इससे पहले कहा था कि लगातार बायो बबल में रहना क्रिकेटरों के लिए मानसिक रूप से कठिन है. कोहली ने कहा कि आखिरी में तो आप चाहते हैं कि खिलाड़ी मानसिक रूप से पूरी तरह फिट रहें तो इस पर बातचीत नियमित तौर पर होनी चाहिए. कोहली लगातार बायो बबल में रहने के खिलाफ रहे हैं और इस वजह से उन्होंने इंग्लैंड सीरीज खत्म होने के बाद ब्रेक लिया है. 


 

Advertisement
Advertisement