ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने इंडियम प्रीमियर लीग (IPL) में रनों का सूखा खत्म कर दिया है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के इस धुरंधर ने बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मुकाबले में शानदार पारी खेली.
आईपीएल-14 में आरसीबी के दूसरे मैच में भी मैक्सवेल चौथे नंबर पर बैटिंग करने उतरे. उन्होंने कप्तान विराट कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए 44 रनों की साझेदारी की. मैक्सवेल को कोहली के अलावा आरसीबी के किसी अन्य बल्लेबाज का साथ नहीं मिला. मैक्सवेल के 41 गेंदों पर 59 रनों की पारी की बदौलत आरसीबी ने 20 ओवरों में 149 रन बनाए. मैक्सवेल का आईपीएल में ये अर्धशतक 4 मई 2016 के बाद आया है.
उन्होंने इससे पहले 2016 में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर खेलते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ अर्धशतक बनाया था. उस मैच में मैक्सवेल ने 42 गेंदों पर 68 रन बनाए थे. मैक्सवेल की आईपीएल में ये फिफ्टी 40 पारियों के बाद आई है.
Just the BIG SHOW we needed. 🤩
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) April 14, 2021
In Maxi we trust! 👏🏻 👏🏻 #PlayBold #WeAreChallengers #IPL2021 #SRHvRCB #DareToDream pic.twitter.com/P8i2eAWm9v
बता दें कि आरसीबी ने आईपीएल के 2021 के ऑक्शन में मैक्सवेल को 14.25 करोड़ में खरीदा है. आरसीबी को इस सीजन में मैक्सवेल से कमाल करने की उम्मीद है. उसके खाते में अभी तक आईपीएल की ट्रॉफी नहीं आई है. आरसीबी की टीम में मैक्सवेल के अलावा विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे दिग्गज पहले से हैं. मैक्सवेल के आने से टीम की बल्लेबाजी को मजबूती मिली है.
IPL: इस गुमनाम खिलाड़ी ने पलट दिया गेम, 3 गेंदों में ध्वस्त किया SRH का प्लान
मैक्सवेल का आईपीएल करियर
ग्लेन मैक्सवेल ने आईपीएल में 2012 में डेब्यू किया था. उन्होंने उस सीजन में 2 मैच खेले थे और 6 रन बनाए थे. मैक्सवेल ने आईपीएल में कुल 84 मैच खेले हैं. उन्होंने 22.90 की औसत से 1603 रन बनाए हैं. उन्होंने आईपीएल में 7 अर्धशतक जड़े हैं. उनका बेस्ट स्कोर 95 का है.