scorecardresearch
 

IPL: इस गुमनाम खिलाड़ी ने पलट दिया गेम, 3 गेंदों में ध्वस्त किया SRH का प्लान

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन के छठे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 6 रनों से हरा दिया. आरसीबी की इस जीत के हीरो ग्लेन मैक्सवेल और शाहबाज अहमद रहे.

Advertisement
X
RCB ने सनराइजर्स हैदराबाद को 6 रनों से हराया
RCB ने सनराइजर्स हैदराबाद को 6 रनों से हराया
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आरसीबी ने सनराइजर्स हैदराबाद को 6 रनों से हराया
  • जीत के हीरो शाहबाज अहमद और मैक्सवेल रहे
  • शाहबाज अहमद में 7 रन देकर 3 विकेट चटकाए

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन के छठे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 6 रनों से हरा दिया. आरसीबी की इस जीत के हीरो ग्लेन मैक्सवेल और शाहबाज अहमद रहे. ग्लेन मैक्सवेल की बदौलत ही आरसीबी ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए. मैक्सवेल ने 41 गेंदों पर 59 रनों की पारी खेली. मैक्सवेल के अलावा शाहबाज अहमद ने गेंद से कमाल किया. इस युवा खिलाड़ी ने मैच का रुख आरसीबी की ओर पलटा. 

Advertisement

26 साल के शाहबाज ने 2 ओवर में 7 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट झटके. ये तीनों विकेट उन्होंने एक ही ओवर में अपने नाम किए. आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने बाएं हाथ के इस स्पिनर को पारी का 17वां ओवर दिया. शाहबाज ने अपने कप्तान को निराश नहीं किया. उनका ये ओवर मैच का टर्निंग प्वाइंट रहा. शाहबाज ने इस ओवर में जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे और अब्दुल समद को आउट किया. उन्होंने ओवर की पहली, दूसरी और आखिरी गेंद पर विकेट लिया. 

शाहबाज को आरसीबी ने आईपीएल 2020 की नीलामी में अपने साथ जोड़ा था. उन्होंने इसी सीजन में डेब्यू किया. आरसीबी ने शाहबाज को 30 लाख रुपये में खरीदा. उन्होंने 2020 के सीजन में 2 मैच खेले थे. शाहबाज ने उस सीजन में 2 विकेट लिए थे और 1 रन बनाए थे. आईपीएल के इस सीजन (2021) में शाहबाज अब तक 2 मैच खेले हैं और 3 विकेट लिए हैं. उन्होंने सनराइजर्स के खिलाफ इस मैच में तीसरे नंबर पर बैटिंग भी की. उन्होंने 10 गेंदों पर 14 रन बनाए. 

Advertisement

मेवात (हरियाणा) में पैदा हुए शाहबाज अहमद घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए खेलते हैं. शाहबाज अहमद ने अभी तक 13 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. उन्होंने 32.88 की औसत से 559 रन बनाने के अलावा 37 विकेट भी चटकाए हैं. वहीं, 21 लिस्ट ए मैचों में उनके नाम 39.54 की औसत से 435 रन और 18 विकेट दर्ज हैं. शाहबाज ने 25 टी20 मुकाबलों में 195 रन बनाए हैं, ​जबकि 24 विकेट लिए हैं.

 

Advertisement
Advertisement