कोरोना के चलते स्थगित हुए आईपीएल 2021 के दूसरे चरण की शुरुआत 19 सितंबर से हो रही है. इसी बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम ने दिल को छू लेने वाला फैसला किया है. कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में आरसीबी की टीम 20 सितंबर को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मुकाबले में नीली जर्सी पहनकर मैदान पर उतरेगी. यह नीली जर्सी पीपीई किट के कलर से मिलती है. आरसीबी के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी गई है.
आरसीबी ने ट्वीट किया, 'हम ब्लू किट में सम्मानित महसूस कर रहे हैं- जो फ्रंटलाइन योद्धाओं के पीपीई किट के रंग से मिलता है, ताकि कोविड महामारी के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व करने के दौरान उनकी अमूल्य सेवा को सम्मान दिया जा सके.'
RCB to wear Blue Jersey v KKR on 20th
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) September 14, 2021
We at RCB are honoured to sport the Blue kit, that resembles the colour of the PPE kits of the frontline warriors, to pay tribute to their invaluable service while leading the fight against the Covid pandemic.#PlayBold #1Team1Fight pic.twitter.com/r0NPBdybAS
आरसीबी ने साथ ही एक वीडियो क्लिप भी शेयर किया, जिसमें खिलाड़ी ब्लू जर्सी पहने नजर आ रहे हैं. साथ ही वीडियो में टीम मेम्बर्स ने इसे लेकर अपने विचार भी व्यक्त करते दिखाई दे रहे हैं.
एबी डिविलियर्स ने इस वीडियो में कहा, 'सालों से आप हमें पर्यावरण के प्रति विशेष कार्य के लिए हरी जर्सी पहनकर खेलते देखा होगा. लेकिन इस बार हम ब्लू जर्सी पहनकर उतरेंगे, जो पीपीई किट के रंग से मिलती है. पीपीपी किट को इस पूरी आपदा के दौरान कोरोना वॉरियर्स ने पहना था.'
टीम के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने कहा, 'इस साल हम केकेआर के खिलाफ 20 सितंबर को एक स्पेशल ब्लू जर्सी में खेलेंगे. यह कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व करने वाले फ्रंटलाइन वर्कर्स को समर्पित है.'
गौरतलब है कि आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने इस साल दो मई को कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में आईपीएल के एक मुकाबले में नीली जर्सी पहनकर खेलने की बात कही थी. लेकिन कोरोना के चलते आइपीएल को दो दिन बाद ही स्थगित करना पड़ा था. अब फ्रेंचाइजी ने अपना पुराना वादा निभाया है.
RCB has identified key areas where much needed help is required immediately in healthcare infrastructure related to Oxygen support in Bangalore and other cities, and will be making a financial contribution towards this. pic.twitter.com/jS5ndZR8dt
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) May 2, 2021
फ्रेंचाइजी के ट्विटर अकाउंट से शेयर किए वीडियो में कोहली ने कहा था, 'आरसीबी ने बेंगलुरु और अन्य शहरों में उन अहम हिस्सों की पहचान की है, जहां आक्सीजन से संबंधित स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे में तुरंत मदद की जरूरत है. आरसीबी एक मैच में विशेष नीली जर्सी पहनकर खेलेगी.'