रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के धाकड़ बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने खास उपलब्धि हासिल की है. डिविलियर्स ने सबसे तेज 5000 आईपीएल रन (सबसे कम गेंदों में) बनाने का कारनामा किया है. वह 150 से अधिक के स्ट्राइक रेट के साथ आईपीएल में 5000 रनों का आंकड़ा छूने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं. साथ ही डिविलियर्स आईपीएल में डेविड वॉर्नर के बाद इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वाले दूसरे विदेशी बल्लेबाज हैं.
37 साल के डिविलियर्स ने आईपीएल-14 के 22वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ यह मुकाम हासिल किया. डिविलियर्स ने 42 गेंदों पर नाबाद 75 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें चौके और पांच छक्के शामिल रहे. एबी डिविलियर्स 3,288 गेंद खेलकर 5000 के आंकड़े तक पहुंचे हैं.
इससे पहले डेविड वॉर्नर ने पांच हजार रनों तक पहुंचने के लिए 3,554 गेंदें ली थीं. डिविलियर्स के नाम अब 175 मैचों की 161 पारियों में 41.08 की औसत से 5053 रन हो गए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतक और 40 अर्धशतक निकले हैं.
एबी डिविलियर्स आईपीएल में 5,000 रन बनाने वाले ओवरऑल छठे बल्लेबाज हैं. आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाए हैं. कोहली के नाम अबतक 198 आईपीएल मैचों की 190 पारियों में 6,041 रन दर्ज हैं. कोहली ने ये रन 37.99 की औसत और 130.61 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं. इस दौरान कोहली के बल्ले से 5 शतक और 40 अर्धशतक निकले हैं.
#mr360#AbDevillers#ABD#RCBvsDC
— IndrasenaReddy (@nagulaisreddy) April 27, 2021
The alien👽 crossed 5k runs in ipl pic.twitter.com/EXjuiXu25u
आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सुरेश रैना दूसरे नंबर पर हैं. 'मिस्टर आईपीएल' रैना ने अबतक 198 मैचों की 193 पारियों में 33.16 की औसत से 5,472 रन बनाए हैं. इस दौरान रैना के बल्ले से एक शतक और 39 अर्धशतक निकले हैं. सुरेश रैना ने आईपीएल में सबसे पहले 5,000 रनों का आंकड़ा छूआ था.
दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर शिखर धवन इस सूची में तीसरे नंबर पर मौजूद हैं. धवन ने अबतक 182 मैचों की 181 पारियों में 34.78 की औसत से 5,462 रन बनाए हैं. इस दौरान धवन ने दो शतक और 43 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं, मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित शर्मा ने 205 मैचों की 200 पारियों में 31.57 की औसत से 5,431 रन बनाए हैं. रोहित आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे पायदान पर हैं. सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) के कप्तान डेविड वॉर्नर 147 आईपीएल मैचों में 5,390 रन के साथ पांचवें पायदान पर मौजूद हैं.
सबसे तेज 500 IPL रन- सबसे कम गेंदों का सामना करते हुए
1. एबी डिविलियर्स - 161 पारियां, 3288 गेंदें
2. डेविड वॉर्नर - 135 पारियां, 3554 गेंदें
3. सुरेश रैना - 173 पारियां, 3620 गेंदें
4. रोहित शर्मा - 188 पारियां, 3817 गेंदें
5. विराट कोहली - 157 पारियां, 3827 गेंदें
6. शिखर धवन - 168 पारियां, 3956 गेंदें
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की शुरुआत खराब रही. 30 रनों के स्कोर पर कप्तान विराट कोहली (12 रन) और देवदत्त पडिक्कल (17 रन) पवेलियन लौट चुके थे. 60 रनों के योग पर ग्लेन मैक्सवेल (25 रन) भी चलते बने. इसके बाद डिविलियर्स और रजत पाटीदार( 31 रन) ने चौथे विकेट के लिए 54 रन जोड़े. डिविलियर्स आखिरी ओवर में मार्कस स्टोइनिस को तीन छक्के जड़कर टीम को 171 रनों के स्कोर तक पहुंचा दिया. डिविलियर्स की इस पारी की बदौलत आरसीबी दिल्ली को 1 रन से हरा पाई.