scorecardresearch
 

IPL 2021: RCB के कप्तान विराट कोहली चेन्नई पहुंचे, टीम ने ऐसे किया स्वागत

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कप्तान विराट कोहली चेन्नई पहुंच गए हैं. RCB ने गुरुवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. इससे पहले टीम के स्टार खिलाड़ी एबी डिविलियर्स भी चेन्नई पहुंचे.

Advertisement
X
Virat Kohli reaches Chennai (Photo- Twitter handle of RCB)
Virat Kohli reaches Chennai (Photo- Twitter handle of RCB)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • RCB के कप्तान विराट कोहली चेन्नई पहुंचे
  • एबी डिविलियर्स भी चेन्नई पहुंच चुके हैं
  • 9 अप्रैल को आरसीबी का पहला मैच

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कप्तान विराट कोहली चेन्नई पहुंच गए हैं. RCB ने गुरुवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. इससे पहले टीम के स्टार खिलाड़ी एबी डिविलियर्स भी चेन्नई पहुंचे. आरसीबी ने मंगलवार से 9 दिन का अनुकूलन शिविर शुरू किया है. लीग के पहले मैच में आरसीबी का सामना मुंबई इंडियंस से होगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा.

Advertisement

कोहली को एक हफ्ते तक पृथकवास में रहना पड़ेगा. इसके बाद ही वह बायो बबल में जाएंगे. इससे पहले कोहली ने इंग्लैंड सीरीज खत्म होने के बाद बायो बबल से ब्रेक लिया था. कोहली सीरीज खत्म होने के बाद मुंबई स्थित अपने घर पहुंचे थे. RCB के कप्तान विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वह अपने फ्लैट की बलकनी में बैठे हुए हैं. उन्होंने लिखा कि घर जैसा कुछ भी नहीं. 

उधर, कोहली के साथी खिलाड़ी एबी डिविलियर्स आरसीबी के बायो बबल से जुड़ चुके हैं. आरसीबी ने ट्वीट किया, ‘महामानव पहुंच चुका है. एबी डिविलियर्स चेन्नई में आरसीबी के बायो बबल से जुड़ गए हैं.’ बता दें कि डिविलियर्स ने 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट में नियमित तौर पर सक्रिय हैं.

Advertisement

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) फुल स्क्वॉड - 

विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, एडम जाम्पा, डैन क्रिश्चियन, डैनियल सैम्स, देवदत्त पडिक्कल, ग्लेन मैक्सवेल, हर्षल पटेल, फिन एलेन, केन रिचर्डसन, केएस भारत, काइल जेमिसन, मोहम्मद अजहरुद्दीन, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, पवन देशपांडे, रजत पाटीदार, सचिन बेबी, शाहबाज अहमद, सुयश प्रभुदेसाई, युजवेंद्र चहल.

 
 

Advertisement
Advertisement