आईपीएल की लोकप्रिय टीमों में शुमार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अब तक एक भी खिताब नहीं जीता है. हालांकि वह तीन बार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही है. कोहली का पहली बार 2011 में टीम की कप्तानी मिली थी. टीम में बड़े नामों के बावजूद वह 2017 और 2019 के सीजन में निचले स्थान पर रही. पिछले सीजन में टीम ने प्लेऑफ का सफर तय तो किया, लेकिन वह ट्रॉफी जीतने में सफल नहीं हुई.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2021 की नीलामी में 8 खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया. टीम ने नीलामी में काइल जेमिसन (15 करोड़ रुपये) और ग्लेन मैक्सवेल (14.25 करोड़ रुपये) को बड़ी कीमत में खरीदा. मैक्सवेल के आने से कप्तान विराट कोहली और एबी डिविलियर्स पर से दबाव कम होगा. वहीं, जेमिसन अपने पहले आईपीएल सीजन में गेंद से अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे.
अपने घरेलू मैदान में नहीं खेलने का फायदा आरसीबी के गेंदबाजों को मिल सकता है. क्योंकि एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की छोटी बांउड्री के चलते आरसीबी के गेंदबाज काफी महंगे साबित होते आए हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 9 अप्रैल को गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी, जो टूर्नामेंट का पहला मैच भी होगा.
IPL में RCB -
2008- 7वें स्थान पर
2009- उपविजेता
2010- तीसरे स्थान पर
2011- उपविजेता
2012- 5वें स्थान पर
2013- 5वें स्थान पर
2014- 7वें स्थान पर
2015- तीसरे स्थान पर
2016- उपविजेता
2017- 8वें स्थान पर
2018- छठे स्थान पर
2019- 8वें स्थान पर
2020- चौथे स्थान पर
आरसीबी स्क्वॉड -
विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, एडम जाम्पा, डैन क्रिश्चियन, डैनियल सैम्स, देवदत्त पडिक्कल, ग्लेन मैक्सवेल, हर्षल पटेल, फिन एलेन, केन रिचर्डसन, केएस भरत, काइल जेमिसन, मोहम्मद अजहरुद्दीन, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, पवन देशपांडे, रजत पाटीदार, सचिन बेबी, शाहबाज अहमद, सुयश प्रभुदेसाई, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल.