scorecardresearch
 

IPL: हवा में कूदते हुए चेतन सकारिया ने पकड़ा हैरान कर देने वाला कैच

राजस्थान रॉयल्स के युवा खिलाड़ी चेतन सकारिया ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)-14 में अपने खेल से हर किसी को प्रभावित किया है. सकारिया ने आईपीएल के 18वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी के साथ कमाल की फील्डिंग भी की. 

Advertisement
X
चेतन सकारिया ने लपका दिनेश कार्तिक का कैच
चेतन सकारिया ने लपका दिनेश कार्तिक का कैच
स्टोरी हाइलाइट्स
  • RR के युवा खिलाड़ी सकारिया ने अपने खेल से किया प्रभावित
  • केकेआर के खिलाफ मैच में गेंदबाजी के अलावा कमाल की फील्डिंग भी की

राजस्थान रॉयल्स के युवा खिलाड़ी चेतन सकारिया ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)-14 में अपने खेल से हर किसी को प्रभावित किया है. सकारिया ने आईपीएल के 18वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी के साथ कमाल की फील्डिंग भी की. 

Advertisement

चेतन सकारिया ने मैच में दिनेश कार्तिक का बेहद खूबसूरत कैच लपका. दरअसल, दिनेश कार्तिक ने एक्सट्रा कवर के ऊपर से शॉट लगाया, जिसे सकारिया ने हवा में कूदते हुए दोनों हाथों से गेंद को लपक लिया. मुकाबले में सकारिया ने 4 ओवर की गेंदबाजी की. उन्होंने 31 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया.

सकारिया इस सीजन में अब तक 7 विकेट ले चुके हैं. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में 3-3 विकेट झटके थे. सकारिया ने इस सीजन में महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, केएल राहुल, नीतीश राणा जैसे बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा है. 

चेतन सकारिया का ये पहला आईपीएल है. वह पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के साथ बतौर नेट गेंदबाज जुड़े थे. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सकारिया सौराष्ट्र से आते हैं. उनके घर की आर्थिक हालात अच्छी नहीं रही है. एक वक्त था, जब सकारिया के पिता टेम्पो चलाते थे. दो साल पहले उन्होंने यह नौकरी छोड़ दी. चेतन सकारिया के घर में पांच साल पहले तक टीवी भी नहीं था. वह मैच देखने के लिए अपने दोस्त के घर जाते थे.

Advertisement

मैच की बात करें तो केकेआर ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए. केकेआर की ओर से राहुल त्रिपाठी ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए. राजस्थान की ओर से क्रिस मॉरिस ने 4 ओवरों में 23 रन देकर 4 विकेट झटके. जवाब में राजस्थान ने 134 रनों के लक्ष्य को 18.4 ओवरों में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. राजस्थान की ओर से कप्तान संजू सैमसन ने नाबाद 42 रनों की पारी खेली. 

राजस्थान की 5 मैचों में ये दूसरी जीत है. वह प्वाइंट्स टेबल में छठे स्थान पर आ गई है. वहीं, केकेआर की ये चौथी हार है. वह अंक तालिका में आखिरी स्थान पर है. 

 

Advertisement
Advertisement