वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शेरफाने रदरफोर्ड के पिता का निधन हो गया है. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का यह खिलाड़ी अपने परिवार के साथ रहने के लिए संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आईपीएल का बायो-बबल छोड़ देगा. आईपीएल फ्रेंचाइजी ने ट्विटर पर इस खबर की जानकारी दी और क्रिकेटर और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की.
सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर लिखा, ‘सनराइजर्स हैदराबाद परिवार शेरफाने रदरफोर्ड के पिता के निधन पर उन्हें और उनके परिवार को संवेदना व्यक्त करता है. शेरफाने इस मुश्किल समय में अपने परिवार के साथ होने के लिए आईपीएल बायो-बबल को छोड़ देंगे.’
The #SRH family conveys its heartfelt condolences to Sherfane Rutherford and his family on the passing away of his father.
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) September 23, 2021
Sherfane will be leaving the IPL bio-bubble to be with his family in this difficult hour.#OrangeArmy #OrangeOrNothing #IPL2021 pic.twitter.com/cQTbJD2paK
मौजूदा आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है. 8 मैचों में वह एक ही मैच जीत पाया है. केन विलियमसन की कप्तानी वाली टीम 7 हार के बाद सबसे नीचे 8वें नंबर पर है.
सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल के दूसरे चरण के लिए इंग्लिश विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरेस्टो के विकल्प के रूप में वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज शेरफाने रदरफोर्ड को अपने खेमे में शामिल किया था.
बाएं हाथ के बल्लेबाज रदरफोर्ड आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस का हिस्सा रह चुके हैं. उन्होंने हाल ही में समाप्त कैरेबियन प्रीमियर लीग में अच्छा प्रदर्शन किया था. उन्होंने सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के लिए 37.42 की औसत से 262 रन बनाए थे.