scorecardresearch
 

SRH को एक और झटका, पिता के निधन के बाद IPL छोड़ेगा ये बल्लेबाज

वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शेरफाने रदरफोर्ड के पिता का निधन हो गया है. सनराइजर्स हैदराबाद का यह खिलाड़ी अपने परिवार के साथ रहने के लिए संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आईपीएल का बायो-बबल छोड़ देगा.

Advertisement
X
Sherfane Rutherford (@SunRisers)
Sherfane Rutherford (@SunRisers)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विंडीज के शेरफाने रदरफोर्ड के पिता का निधन हो गया है
  • सनराइजर्स का यह खिलाड़ी आईपीएल का बायो-बबल छोड़ देगा

वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शेरफाने रदरफोर्ड के पिता का निधन हो गया है. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का यह खिलाड़ी अपने परिवार के साथ रहने के लिए संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आईपीएल का बायो-बबल छोड़ देगा. आईपीएल फ्रेंचाइजी ने ट्विटर पर इस खबर की जानकारी दी और क्रिकेटर और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की.

Advertisement

सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर लिखा, ‘सनराइजर्स हैदराबाद परिवार शेरफाने रदरफोर्ड के पिता के निधन पर उन्हें और उनके परिवार को संवेदना व्यक्त करता है. शेरफाने इस मुश्किल समय में अपने परिवार के साथ होने के लिए आईपीएल बायो-बबल को छोड़ देंगे.’

मौजूदा आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है. 8 मैचों में वह एक ही मैच जीत पाया है. केन विलियमसन की कप्तानी वाली टीम 7 हार के बाद सबसे नीचे 8वें नंबर पर है. 

सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल के दूसरे चरण के लिए इंग्लिश विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरेस्टो के विकल्‍प के रूप में वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज शेरफाने रदरफोर्ड को अपने खेमे में शामिल किया था.

बाएं हाथ के बल्लेबाज रदरफोर्ड आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस का हिस्सा रह चुके हैं. उन्होंने हाल ही में समाप्त कैरेबियन प्रीमियर लीग में अच्छा प्रदर्शन किया था. उन्होंने सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के लिए 37.42 की औसत से 262 रन बनाए थे. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement