दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स 9 अप्रैल से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से पहले गुरुवार को चेन्नई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बायो बबल (जैव सुरक्षित वातावरण) से जुड़ गए. डिविलियर्स 2011 से आरसीबी की तरफ से खेल रहे हैं और वह इस टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं.
आरसीबी ने ट्वीट किया, ‘महामानव पहुंच चुका है. एबी डिविलियर्स चेन्नई में आरसीबी के बायो बबल से जुड़ गए हैं.’ डिविलियर्स ने 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट में नियमित तौर पर सक्रिय हैं.
BREAKING THE INTERNET :
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) April 1, 2021
The spaceship has landed! 🚀
AB de Villiers has joined the RCB bubble in Chennai. 👽#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2021 #AllInForAB pic.twitter.com/pnvXGVl8ww
आरसीबी के मुख्य कोच साइमन कैटिच और तेज गेंदबाज नवदीप सैनी भी पृथकवास का समय पूरा करके टीम से जुड़ गए हैं. विराट कोहली की अगुआई वाली आरसीबी ने मंगलवार से 9 दिन का अनुकूलन शिविर शुरू किया है. लीग के पहले मैच में आरसीबी का सामना मुंबई इंडियंस से होगा.
एक बार भी खिताब नहीं जीती RCB
आईपीएल की लोकप्रिय टीमों में शुमार RCB ने अब तक एक भी खिताब नहीं जीता है. हालांकि वह तीन बार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही है. कोहली का पहली बार 2011 में टीम की कप्तानी मिली थी. टीम में बड़े नामों के बावजूद वह 2017 और 2019 के सीजन में निचले स्थान पर रही. पिछले सीजन में टीम ने प्लेऑफ का सफर तय तो किया, लेकिन वह ट्रॉफी जीतने में सफल नहीं हुई.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) फुल स्क्वॉड -
विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, एडम जाम्पा, डैन क्रिश्चियन, डैनियल सैम्स, देवदत्त पडिक्कल, ग्लेन मैक्सवेल, हर्षल पटेल, फिन एलेन, केन रिचर्डसन, केएस भारत, काइल जेमिसन, मोहम्मद अजहरुद्दीन, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, पवन देशपांडे, रजत पाटीदार, सचिन बेबी, शाहबाज अहमद, सुयश प्रभुदेसाई, युजवेंद्र चहल.