scorecardresearch
 

IPL 2021: बल्लेबाजी में इंडिया के युवाओं ने दिखाया दम, ये रहे टॉप पांच ‘रनवीर’

आईपीएल के इस पूरे सीजन देशी एवं विदेशी बल्लेबाजों की ओर से धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिला. लेकिन सर्वाधिक रन बनाने के मामले में भारतीय खिलाड़ी आगे निकल गए. टॉप-5 सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में तो तीन भारतीय खिलाड़ी थे. 

Advertisement
X
Ruturaj Gaikwad (@BCCI)
Ruturaj Gaikwad (@BCCI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आईपीएल के 14वें सीजन् में दिखा भारतीय बल्लेबाजों का जलवा
  • ऋतुराज गायकवाड़‌ ने सबसे ज्यादा रन बनाकर जीता ऑरेंज कैप

Most Runs in IPL 2021: चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने इंडियन प्रीमियर लीग (2021) के 14वें सीजन का खिताब जीत लिया. शुक्रवार को दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में धोनी की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 27 रनों से मात दी. जहां सीएसके ने चौथी बार आईपीएल का खिताब जीता है, वहीं कोलकाता की टीम तीसरी बार खिताब जीतने से महरूम रह गई. 

Advertisement

आईपीएल के इस पूरे सीजन देशी एवं विदेशी बल्लेबाजों की ओर से धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिला. लेकिन सर्वाधिक रन बनाने के मामले में भारतीय खिलाड़ी आगे निकल गए. टॉप-5 सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में तो तीन भारतीय खिलाड़ी थे. 

चेन्नई सुपरकिंग्स के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़‌ ने सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप पर कब्जा किया. गायकवाड़ ने 16 मैचों में 45.35 की औसत और 136.26 के स्ट्राइक रेट से 635 रन बनाए. इस दौरान गायकवाड़ के बल्ले से एक शतक और चार अर्धशतक निकले. 

चेन्नई के ही दूसरे ओपनर फाफ डु प्लेसिस सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे. डु प्लेसिस ने 16 मुकाबले में 633 रन बनाए, जिसमें छह अर्धशतक शामिल रहे. इस दौरान डु प्लेसिस का औसत 45.21 और स्ट्राइक रेट 138.20 का रहा. 

Advertisement

इस लिस्ट में तीसरा स्थान पंजाब किंग्स (PBKS) के कप्तान केएल राहुल का रहा. राहुल ने 13 मुकाबलों में 62.60 की औसत और 138.80 के स्ट्राइक रेट से 626 रन बनाए, जिसमें छह अर्धशतक शामिल रहे. साथ ही राहुल कुल 30 छक्कों के साथ आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा सिक्सर लगाने वाले भी खिलाड़ी रहे. 

दिल्ली कैपिटल्स (DC) के ओपनर शिखर धवन ने भी इस सीजन शानदार प्रदर्शन करते हुए चौथा स्थान हासिल किया. धवन ने 16 मुकाबलों में 39.13 की औसत से 587 रन बनाए. इस दौरान धवन के बल्ले से तीन अर्धशतक निकले और उनका स्ट्राइक रेट 124.62 का रहा. 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के ग्लेन मैक्सवेल इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर रहे. मैक्सवेल ने 15 मैचों में 42.75 की औसत से 513 रन बनाए, जिसमें छह अर्धशतक शामिल रहे. इस दौरान मैक्सवेल का स्ट्राइक रेट 144.10 का रहा. इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने आरसीबी के लिए इस सीजन कुल 21 छक्के भी लगाए. 

IPL 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

  • ऋतुराज गायकवाड़ : 16 मैच - 635 रन
  • फाफ डु प्लेसिस: 16 मैच - 633 रन 
  • केएल राहुल: 13 मैच - 626 रन 
  • शिखर धवन: 16 मैच - 587 रन 
  • ग्लेन मैक्सवेल: 15 मैच - 513 रन

 

Advertisement
Advertisement