दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम 2009 में बनकर तैयार हुआ था. 52 एकड़ में फैले इस स्टेडियम के निर्माण में लगभग 30 अरब रुपये की लागत आई थी. 25 हजार की क्षमता वाले दुबई स्टेडियम की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसके अंदर ही फाइव स्टार होटल, इंडोर क्रिकेट हॉल और ओपन मार्केट मौजूद है. इसके अलावा खिलाड़ियों के लिए अत्याधुनिक जिम और स्विमिंग पूल की भी सुविधा उपलब्ध है.
दुबई क्रिकेट स्टेडियम के छत की चारों तरफ 350 फ्लडलाइट्स लगी हैं, जिससे जमीन पर खिलाड़ियों की छाया कम से कम बनती है. इन लाइटों को पोल की बजाए छतों पर इस तरह डिजाइन किया गया कि दुधिया रोशनी में ऊपर या नीचे से देखने पर यह एक रिंग के तौर पर दिखती है. इस खासियत के चलते यहां फ्लडलाइट्स को 'रिंग ऑफ फायर' भी कहा जाता है.
इस स्टेडियम में पहला वनडे मैच अप्रैल 2009 में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ था. इसके बाद इन्हीं दो टीमों के बीच यहां पहली बार टी20 इंटरनेशनल मैच आयोजित हआ. फिर नवंबर 2010 में इस ग्रांउड पर पहला क्रिकेट टेस्ट मैच पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया.
आईपीएल 2021 में दुबई क्रिकेट स्टेडियम में लीग स्टेज के 11 मुकाबले खेले जाएंगे. इस मैदान पर पहला मैच 19 सितंबर को चेन्नई सुपर किंग्स और मुबंई इंडियंस के बीच होगा. क्वालिफायर 1 और फाइनल मुकाबले भी इसी स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे. फाइनल मैच का आयोजन 15 अक्टूबर को शाम 7.30 बजे से किया जाएगा.
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले आईपीएल मुकाबले
19 सितंबर शाम 7:30 बजे- चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस
21 सितंबर शाम 7:30 बजे- पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स
22 सितंबर शाम 7:30 बजे- दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
26 सितंबर शाम 7:30 बजे- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम मुंबई इंडियंस
27 सितंबर शाम 7:30 बजे- सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स
29 सितंबर शाम 7:30 बजे- राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
01 अक्टूबर शाम 7:30 बजे- कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स
03 अक्टूबर शाम 7:30 बजे- कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
04 अक्टूबर शाम 7:30 बजे- दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
07 अक्टूबर दोपहर 3:30 बजे- चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स
08 अक्टूबर शाम 7:30 बजे- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम दिल्ली कैपिटल्स
10 अक्टूबर शाम 7:30 बजे- क्वालिफायर 1
15 अक्टूबर शाम 7:30 बजे- फाइनल