शारजाह क्रिकेट स्टेडियम 1982 में बनकर तैयार हुआ था. 16 हजार दर्शकों की क्षमता वाले इस स्टेडियम में अब तक 240 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले आयोजित हुए हैं, जो एक रिकॉर्ड है. आईपीएल और टी20 विश्व कप के मद्देनजर इस मैदान को नए तरीके से तैयार किया गया है. इस मैदान में विकेट ब्लॉक के केंद्र में अब छह पिचें होंगी. साथ ही नए प्रैक्टिस फील्ड का भी निर्माण हुआ है, जिसमें चार टर्फ और इतने ही एस्ट्रो-टर्फ विकेट हैं. इसके चलते एक बार में कई टीमें अभ्यास यहां कर पाएंगी.
शारजाह क्रिकेट ग्राउंड पर 1998 में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो शानदार पारियां खेली थीं. टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले से पहले उनकी 143 रनों की पारी को तो 'डेजर्ट स्टॉर्म' के नाम से भी जाना जाता है. दरअसल, उस मुकाबले में भारतीय रनचेज के समय शारजाह में रेतीला तूफान आ गया. लेकिन जब तूफान रुका तो मैदान के अंदर 'सचिन तेंदुलकर' नाम का तूफान आ गया, जिसने पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को उड़ा दिया.
शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2021 में लीग स्टेज के 8 मैच खेले जाएंगे. इस मैदान पर पहला मुकाबला 24 सितंबर को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. एलिमिनेटर और क्वालिफायर-2 के भी मुकाबले इसी ग्रांउड पर आयोजित होंगे.
शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होने वाले मुकाबले
24 सितंबर शाम 7:30 बजे- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
25 सितंबर शाम 7:30 बजे- सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स
28 सितंबर दोपहर 3:30 बजे- कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स
30 सितंबर शाम 7:30 बजे- सनराइजर्स हैदराबाद बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
02 अक्टूबर दोपहर 3:30 बजे- मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स
03 अक्टूबर दोपहर 3:30 बजे- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स
05 अक्टूबर शाम 7:30 बजे- राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस
07 अक्टूबर शाम 7:30 बजे- कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स
11 अक्टूबर शाम 7:30 बजे- एलिमिनेटर
13 अक्टूबर शाम 7:30 बजे- क्वालिफायर 2