scorecardresearch
 

IPL 2021 वेन्यू: अबु धाबी का शेख जायद स्टेडियम

अबु धाबी का शेख जायद स्टेडियम दुनिया के खूबसूरत स्टेडियमों में से एक है. 20,000 दर्शकों की क्षमता वाला यह स्टेडियम मई 2004 में बनकर तैयार हुआ.

Advertisement
X
अबु धाबी का शेख जायद स्टेडियम
अबु धाबी का शेख जायद स्टेडियम
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अबु धाबी का शेख जायद स्टेडियम दुनिया के खूबसूरत स्टेडियमों में से एक है
  • आईपीएल 2021: शेख जायद स्टेडियम में कुल 8 मुकाबले खेले जाएंगे

अबु धाबी का शेख जायद स्टेडियम दुनिया के खूबसूरत स्टेडियमों में से एक है. 20,000 दर्शकों की क्षमता वाला यह स्टेडियम मई 2004 में बनकर तैयार हुआ. उसी साल केन्या और स्कॉटलैंड के बीच प्रथम श्रेणी मुकाबले से यहां क्रिकेट मैच की शुरुआत हुई. शेख जायद स्टेडियम में वनडे मुकाबला 2006 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ था. फिर अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड के बीच फरवरी 2010 में यहां पहली बार टी20 इंटरनेशनल मैच खेला गया. नवंबर 2010 में पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच इस मैदान पर पहली बार टेस्ट मैच का आयोजन हुआ. 

Advertisement

शेख जायद स्टेडियम के दोनों छोरों पर दो बड़े स्टैंड बने हुए हैं. वहीं, विकेट के स्क्वॉयर वाले क्षेत्र में दर्शक घास पर बैठकर मैच का आनंद ले सकते हैं. यहां की पिच शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद करती है. समय बीतने के साथ-साथ पिच धीमी हो जाती है, जिससे स्पिनरों को काफी फायदा पहुंचता है.

आईपीएल 2021 में शेख जायद स्टेडियम में कुल 8 मुकाबले खेले जाएंगे. इस ग्रांउड पर पहला मुकाबला 20 सितंबर को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा, जबकि आठ अक्टूबर को सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच आखिरी मुकाबला होगा. 

शेख जायद स्टेडियम में होने वाले IPL मुकाबले 

20 सितंबर शाम 7:30 बजे- कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
23 सितंबर शाम 7:30 बजे- मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
25 सितंबर दोपहर 3:30 बजे- दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स
26 सितंबर दोपहर 3:30 बजे- चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
28 सितंबर शाम 7:30 बजे- मुंबई इंडियंस बनाम पंजाब किंग्स
02 अक्टूबर शाम 7:30 बजे- राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स 
06 अक्टूबर शाम 7:30 बजे- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
08 अक्टूबर दोपहर 3:30 बजे- सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस

Advertisement

Advertisement
Advertisement