scorecardresearch
 

IPL: आज मैदान पर उतरते ही इतिहास रचेंगे कोहली, ऐसा करने वाले होंगे पहले खिलाड़ी

आज होने वाला मुकाबला आरसीबी के कप्तान विराट कोहली के लिए खास होगा. वह मैदान पर उतरते ही इतिहास रच देंगे. वह एक फ्रेंचाइजी से इतने मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे.

Advertisement
X
Virat Kohli
Virat Kohli
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विराट कोहली खेलेंगे अपना 200वां IPL मैच
  • कोहली ने ये सभी मैच आरसीबी की ओर से खेले हैं

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें  सीजन का 31वां मुकाबला आज सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीम के बीच ये मैच अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में होगा. इस सीजन में दूसरी बार ये टीमें आमने-सामने होंगी. 

Advertisement

इससे पहले जब इनकी भिड़ंत हुई थी तब आरसीबी ने केकेआर को मात दी थी. आज होने वाला मुकाबला आरसीबी के कप्तान विराट कोहली के लिए खास होगा. वह मैदान पर उतरते ही इतिहास रच देंगे. कोहली आईपीएल में एक फ्रेंचाइजी के लिए 200 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे.

हालांकि विराट कोहली से पहले कई खिलाड़ी आईपीएल में 200 मैच खेल चुके हैं. कोहली से पहले महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक और सुरेश रैना इस लीग में 200 मैच खेलने का कारनामा कर चुके हैं.

नीली जर्सी में उतरेगी आरसीबी की टीम

आरसीबी की टीम केकेआर के खिलाफ मैच में कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में नीली जर्सी पहनकर मैदान पर उतरेगी.  यह नीली जर्सी पीपीई किट के कलर से मिलती है. गौरतलब है कि आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने इस साल दो मई को कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में आईपीएल के एक मुकाबले में नीली जर्सी पहनकर खेलने की बात कही थी. लेकिन कोरोना के चलते आइपीएल को दो दिन बाद ही स्थगित करना पड़ा था. अब फ्रेंचाइजी ने अपना पुराना वादा निभाया है. 

Advertisement

IPL में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी

एमएस धोनी- 212 मैच
रोहित शर्मा- 207 मैच
दिनेश कार्तिक- 203 मैच
सुरेश रैना-201 मैच
विराट कोहली-199 मैच

कोहली ने आरसीबी की कप्तानी से दिया इस्तीफा

इससे पहले विराट कोहली ने एक बार फिर अपने फैसले से क्रिकेट फैन्स को चौंकाया. उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) की कप्तानी से इस्तीफा देने का निर्णय लिया. RCB की ओर से रविवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई. कोहली आईपीएल-2021 में आखिरी बार RCB के लिए कप्तानी करते नजर आएंगे. 

कोहली ने कहा, 'आरसीबी के कप्तान के रूप में यह मेरा आखिरी आईपीएल होगा. मैं अपना आखिरी आईपीएल मैच खेलने तक आरसीबी का खिलाड़ी बना रहूंगा. मुझ पर विश्वास करने और मेरा समर्थन करने के लिए मैं आरसीबी के सभी प्रशंसकों का शुक्रिया अदा करता हूं.'


 

Advertisement
Advertisement