मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित शर्मा ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)-14 के 17वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 52 गेंदों पर 63 रन बनाए. अपनी इस पारी के दौरान रोहित शर्मा अंपायर के एक फैसले से नाखुश दिखे. रोहित ने गुस्से में कुछ कहा और अंपायर के फैसले को चुनौती देते हुए DRS लिया. उनकी इस हरकत पर फैन्स ने ट्विटर पर रिएक्ट किया और घटना का वीडियो भी अपलोड किया.
ये घटना मुंबई की पारी के पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर हुई. पंजाब के गेंदबाज मोइजेस हेनरिक्स की गेंद को रोहित शर्मा ने लेग साइड पर फ्लिक करने की कोशिश की. हालांकि रोहित शॉट खेलने में नाकाम रहे, लेकिन इस दौरान आवाज भी सुनी गई.
पंजाब के विकेटकीपर केएल राहुल ने आउट की अपील. अंपायर शमसुद्दीन ने अपील पर सहमति जताते हुए रोहित को आउट करार दिया. रोहित शर्मा अंपायर के फैसले से नाखुश दिखे और वह गुस्से में उनकी तरफ देखे. रोहित ने अंपायर के फैसले को चुनौती देते हुए DRS लिया. रिप्ले में दिखा कि रोहित शर्मा सही थे. बल्ले और गेंद का संपर्क नहीं हुआ था. थर्ड अंपायर ने मैदानी अंपायर के फैसले को पलटते हुए रोहित को नॉट आउट करार दिया.
Rohit sharma reaction to umpire 😂😂😂#IPL2021 #MumbaiIndians #RohitSharma #MIvsPBKS pic.twitter.com/0vXHRckgKX
— Trollmama_ (@Trollmama3) April 23, 2021
रोहित ने धवन को छोड़ा पीछे
रोहित शर्मा ने आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने की लिस्ट में शिखर धवन को पीछे छोड़ दिया. रोहित की यह आईपीएल में 40वीं हाफ सेंचुरी भी है. दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर शिखर धवन के नाम 180 मैचों में 35.01 की औसत से 5428 रन दर्ज हैं, जबकि रोहित शर्मा के नाम अब 205 मैचों में 5431 रन हो गए हैं.
वह सबसे अधिक रन बनाने की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. इस लिस्ट में सबसे ऊपर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के कप्तान विराट कोहली (6021) हैं, जबकि दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स के सुरेश रैना (5448) हैं.
मुंबई की 9 विकेट से हार
रोहित शर्मा की अर्धशतकीय पारी के बावजूद मुंबई को मैच में 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाए. मुंबई की ओर से रोहित ने सबसे ज्यादा रन बनाए. जवाब में पंजाब की टीम ने 132 रनों के लक्ष्य को 17.4 ओवरों में 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया. केएल राहुल 60 और क्रिस गेल 43 रन पर नाबाद रहे.