scorecardresearch
 

IPL-14 के बचे हुए मैच कब और कहां होंगे? BCCI के सामने हैं ये विकल्प

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 14वां सीजन टलने के बाद हर किसी को बीसीसीआई के उस ऐलान का इंतजार है, जिसमें बाकी बचे हुए मैचों की तारीख और जगह की घोषणा होगी. कुछ टीमों में कोरोना की एंट्री होने के बाद बीसीसीआई को आईपीएल टालने के लिए मजबूर होना पड़ा. 

Advertisement
X
महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली (फाइल फोटो)
महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोरोना के कारण आईपीएल-14 को टालना पड़ा
  • UAE में आईपीएल कराना है बेहतर विकल्प

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 14वां सीजन टलने के बाद हर किसी को बीसीसीआई के उस ऐलान का इंतजार है, जिसमें बाकी बचे हुए मैचों की तारीख और जगह की घोषणा होगी. कुछ टीमों में कोरोना की एंट्री होने के बाद बीसीसीआई को आईपीएल टालने के लिए मजबूर होना पड़ा. आईपीएल-14 के सस्पेंड होने तक 29 मैच खेले गए और 31 मुकाबले बाकी हैं. अब ये बचे हुए मैच कब खेले जाएंगे ये बड़ा सवाल है.

Advertisement

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने संकेत दिया कि आईपीएल-14 के बचे हुए मैच टी20 वर्ल्ड कप से पहले खेले जा सकते हैं. बता दें कि टी20 विश्व कप अक्टूबर-नवंबर में भारत में होना है, लेकिन आईपीएल के टलने और भारत में कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) टी20 विश्व कप को UAE में कराने के लिए मजबूर हो सकता है. 

बीसीसीआई के सामने ये हैं विकल्प

बीसीसीआई के सामने आईपीएल के बचे मैचों को कराने के तीन विकल्प हैं. बोर्ड के सामने सितंबर में आईपीएल-14 को फिर से शुरू कराने का विकल्प हो सकता है. टूर्नामेंट को भारत, UAE या ब्रिटेन में कराया जा सकता है.

UAE में कोरोना नियंत्रण में है ऐसे में वह अच्छा विकल्प हो सकता है. आईपीएल का पिछला सीजन UAE में ही खेला गया था और उसने सफल आयोजन किया था. अगर टी20 वर्ल्ड कप UAE में खेला जाता है तो ऐसे में खिलाड़ियों को यात्रा करने की भी जरूरत नहीं होगी.

Advertisement

इंग्लैंड दूसरा विकल्प 

आईपीएल-14 के बचे हुए 31 मैचों के लिए इंग्लैंड दूसरा विकल्प हो सकता है. टीम इंडिया यहां पर सितंबर के मध्य तक रहेगी. वो यहां पर इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. इसके अलावा उस वक्त इंग्लैंड में घरेलू प्रतियोगिताओं में कई विदेशी खिलाड़ी भी खेल रहे होंगे.

नवंबर के आखिर में

बीसीसीआई के सामने नवंबर के आखिर में आईपीएल-14 के बचे मैचों को कराने का भी विकल्प है. अगर इस समय टूर्नामेंट होता है तो भारत और UAE विकल्प हो सकते हैं. क्योंकि तब ये लीग टी-20 वर्ल्ड कप के तुरंत बाद ही खेली जाएगी. हालांकि नवंबर-दिसंबर में एशेज भी खेला जाना और ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के कई खिलाड़ी इसकी तैयारी में जुट जाएंगे तो ऐसे में इन देशों के खिलाड़ी का आईपीएल-14 में खेलना मुश्किल हो जाएगा.

इसके अलावा इसी दौरान भारत भी न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगा. दोनों देशों के बीच 2 टेस्ट मैच और 3 टी20 मैच खेले जाएंगे. अगर भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज को टाल दे और फ्रेंचाइजी ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के खिलाड़ियों का विकल्प ढूंढ लें तो नवंबर भी बेहतर विकल्प हो सकता है. 

IPL में कोरोना की एंट्री 

बीसीसीआई ने आईपीएल-14  को तत्काल प्रभाव से स्थगित करने की मंगलवार को घोषणा की. यह फैसला कुछ टीमों में कोरोना के मामले सामने आने के बाद लिया गया. आईपीएल को टालने से पहले सोमवार को केकेआर और आरसीबी के बीच मैच को भी स्थगित करना पड़ा था. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement