scorecardresearch
 

IPL: इस वजह से गई डेविड वॉर्नर की कप्तानी, टीम से भी हो सकते हैं बाहर

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)-14 के बाकी बचे मैचों के लिए अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसम को कप्तान बनाया है. विलियमसन को डेविड वॉर्नर की जगह टीम की कमान सौंपी गई है.

Advertisement
X
डेविड वॉर्नर से छीनी गई सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी
डेविड वॉर्नर से छीनी गई सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • SRH की टीम में सब कुछ ठीक नहीं
  • डेविड वॉर्नर और टॉम मूडी में नहीं पटती

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) -14 के बाकी बचे मैचों के लिए अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमन को कप्तान बनाया है. विलियमसन को डेविड वॉर्नर की जगह टीम की कमान सौंपी गई है. सनराइजर्स के लिए ये सीजन अब तक बेहद खराब रहा है. उसे 6 मैचों में से 5 में हार मिली है. 

Advertisement

फ्रेंचाइजी ने शनिवार को बयान जारी कर कहा, ‘सनराइजर्स हैदराबाद यह घोषणा करती है कि कल (रविवार) के मैच और आईपीएल के बाकी मैचों में केन विलियमसन कप्तान होंगे. टीम प्रबंधन ने फैसला किया है कि राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ कल के मैच में वह विदेशी खिलाड़ियों के संयोजन में भी बदलाव करेगी.'

इस बयान से समझा जा रहा है कि वॉर्नर को टीम से बाहर किया जा सकता है. ऐसे में उनकी जगह ऑलराउंडर जेसन होल्डर शामिल हो सकते हैं. सनराइजर्स के बयान की भाषा से संकेत मिल गया है कि टीम के खेमे में सब कुछ ठीक नहीं है. 

पीटीआई ने सूत्रों के हवालों से लिखा कि टॉम मूडी (Director of cricket) और डेविड वॉर्नर की बिल्कुल नहीं पटती है और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मनीष पांडे को हटाकर विराट सिंह को शामिल करने से मतभेद और बढ़ गए. वॉर्नर ने हार के बाद कहा भी कि पांडे को हटाने का फैसला कड़ा था.

Advertisement

सूत्र ने कहा, ‘टीम प्रबंधन को उनका यह बयान रास नहीं आया. वैसे भी वॉर्नर और मूडी अंतिम एकादश के चयन को लेकर एकमत नहीं होते हैं.’ बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इस मुकाबले में सनराइजर्स को सुपर ओवर में हार मिली थी. इस मैच में वॉर्नर के एक और फैसले पर सवाल उठा था. वॉर्नर ने सुपर ओवर में विस्फोटक बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को बैटिंग का मौका नहीं दिया था. सनराइजर्स की ओर से सुपर ओवर में विलियमसन और वॉर्नर उतरे थे. 

मनीष पांडे पर वॉर्नर ने दिया था ये बयान

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली हार के बाद डेविड वॉर्नर ने कहा था कि मनीष पांड को ड्रॉप करना चयनकर्ताओं का एक कठोर फैसला था. वॉर्नर ने कहा कि आखिर में बात यह है कि यह एक निर्णय है जो उन्होंने लिया. विराट सिंह अच्छा खिलाड़ी है, लेकिन इस पिच पर रन बनाना मुश्किल था. 

बता दें कि मनीष पांडे को इसलिए प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया गया था, क्योंकि वह खराब फॉर्म में चल रहे थे. वॉर्नर ने विराट सिंह जैसे युवा भारतीय खिलाड़ियों को मौका देना जरूरी समझा था, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ विराट सिंह 14 गेंदों में 4 रन बना सके थे.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement