scorecardresearch
 

IPL टीमों को रास आते हैं विकेटकीपर कप्तान, इस बार पंत-सैमसन का दिखेगा जलवा

आईपीएल 2021 की शुरुआत में अब कुछ ही दिन बचे हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम का कप्तान नियुक्त किया है. आईपीएल में इस बार ऋषभ पंत विकेटकीपर कप्तान के रूप में दिखेंगे.

Advertisement
X
Rishabh Pant and Sanju Samson (File)
Rishabh Pant and Sanju Samson (File)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विकेट के पीछे सर्वाधिक शिकार का रिकॉर्ड धोनी के नाम
  • धोनी ने आईपीएल में अब तक 148 शिकार किए हैं
  • इस बार धोनी और राहुल के अलावा पंत-संजू भी विकेटकीपर कप्तान

आईपीएल 2021 की शुरुआत में अब कुछ ही दिन बचे हैं. सभी 8 टीमें आईपीएल की तैयारी में व्यस्त हैं. कप्तान श्रेयस अय्यर के बाहर होने से दिल्ली कैपिटल्स को तगड़ा झटका लगा था. अब फ्रेंचाइजी ने युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम का कप्तान नियुक्त किया है. आईपीएल में इस बार ऋषभ पंत विकेटकीपर कप्तान के रूप में दिखेंगे. यानी 9 अप्रैल से शुरू हो रहे आईपीएल में इस बार महेंद्र सिंह धोनी, केएल राहुल के अलावा संजू सैमसन और ऋषभ पंत भी विकेटकीपर कप्तान की भूमिका में नजर आएंगे.    

Advertisement

आईपीएल 2021 के विकेटकीपर कप्तान -

1. महेंद्र सिंह धोनी- आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स की बागडोर एक बार फिर से महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में रहेगी. धोनी ने अपनी कप्तानी में चेन्नई को तीन बार आईपीएल खिताब जिताया है. इसके अलावे पांच मौके पर चेन्नई की टीम उपविजेता रही है. धोनी ने अपने दम पर चेन्नई को कई मुकाबले जिताए हैं. वहीं, विकेट के पीछे भी उनकी चपलता का कोई जवाब नहीं है. धोनी ने आईपीएल के 204 मैचों में 40.99 की औसत से 4,632 रन बनाए हैं, जिसमें 23 अर्धशतक शामिल हैं. धोनी ने विकेट के पीछे भी रिकॉर्ड 148 शिकार किए हैं, जिसमें 109 कैच और 39 स्टम्पिंग शामिल हैं. 

2. केएल राहुल- पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल पर टीम को पहला आइपीएल खिताब जिताने की जिम्मेदारी रहेगी. इसके लिए केएल राहुल को बल्ले के साथ ही विकेट के पीछे भी बेहतर खेल दिखाना होगा. राहुल ने आईपीएल में 81 मैचों में 44.86 की औसत से 2647 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने दो शतक और 21 अर्धशतक लगाए हैं. राहुल ने विकेट के पीछे 37 शिकार भी किए हैं. 

Advertisement

3. संजू सैमसन- राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2021 में संजू सैमसन को कप्तान नियुक्त किया है. हालांकि राजस्थान के पास जोस बटलर और बेन स्टोक्स जैसे खिलाड़ी मौजूद थे, इसके बावजूद फ्रेंचाइजी ने संजू सैमसन पर भरोसा जताया. विकेटकीपर बल्लेबाज सैमसन आईपीएल में पहली बार कप्तानी करते दिखेंगे. आईपीएल में सैमसन ने 107 मैचों में 27.78 की औसत से 2584 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और 13 अर्धशतक शामिल रहे. सैमसन ने विकेट के पीछे 35 शिकार भी किए हैं.

4. ऋषभ पंत- 23 साल के ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स ने टीम का कप्तान नियुक्त किया है. विकेटकीपर बल्लेबाज पंत को श्रेयस अय्यर की चोट के चलते यह जिम्मेदारी मिली है. ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के पांचवें सबसे युवा कप्तान होंगे. अपनी कप्तानी में पंत दिल्ली कैपिटल्स को पहली बार आईपीएल खिताब जिताना चाहेंगे. पंत ने 68 आईपीएल मैचों में 35.23 की औसत से 2079 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 12 अर्धशतक शामिल रहे. पंत ने अबतक विकेट के पीछे 54 शिकार भी किए हैं, जिसमें 43 कैच और 11 स्टम्पिंग शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement