आईपीएल के 14वें सीजन के 24वें मैच में गुरुवार को दिल्ली में मुंबई इंडियंस (MI) का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR) से होगा. मौजूदा चैम्पियन मुंबई मध्यक्रम की अपनी कमजोरियों को दूर कर विजयी लय हासिल करने की कोशिश करेगी. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में यह मुकाबला दोपहर बाद 3.30 बजे शुरू होगा.
मुंबई की टीम लगातार दो मैच गंवाने के बाद इस मुकाबले में उतरेगी. पिछले मैच में उसे पंजाब किंग्स (PBKS) के हाथों 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था और अब उस पर दिल्ली चरण में नए सिरे से शुरुआत करने का दबाव है.
संजू सैमसन की अगुआई वाले राजस्थान ने अब तक टूर्नामेंट में तीन मैच गंवाए हैं तथा वह पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ 6 विकेट की जीत के प्रदर्शन को ही दोहराने का प्रयास करेगा.
मुंबई इंडियंस को 5 मैचों में 2 जीत मिली है और वह बेहतर नेट रन रेट (-0.03) के साथ चौथे स्थान पर है, जबकि राजस्थान रॉयल्स को भी इतने ही मैचों में 2 जीत मिली है और वह 7वें स्थान (-0.68) पर है.
Five wins in a row and @ChennaiIPL sit atop the table. #SRH are at No. 8. https://t.co/dvbR7X1Kzc #VIVOIPL #CSKvSRH pic.twitter.com/azvYnZOL8E
— IndianPremierLeague (@IPL) April 28, 2021
MI vs RR: आंकड़े क्या कहते हैं..?
आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें, तो मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक (2008-2020) 22 मुकाबले हुए हैं. दोनों ने 11-11 मैच जीते हैं. पिछले पांच मैचों में राजस्थान का पलड़ा भारी रहा. उसने मुंबई को 4 बार मात दी.
मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा (अब तक 5 मैचों में 201 रन) ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन वह अब तक बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं. मुंबई का यह बल्लेबाज और उनके सलामी जोड़ीदार क्विंटन डिकॉक दोनों बड़ी पारी खेलने के लिए प्रतिबद्ध होंगे.
मुंबई की सबसे बड़ी चिंता उसका मध्यक्रम है, जो इकाई के रूप में प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है. उसके मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव ( अब तक 5 मैचों में 154 रन), ईशान किशन (73 रन), हार्दिक पंड्या (36 रन), क्रुणाल पंड्या (29 रन) और कीरोन पोलार्ड (65 रन) शामिल हैं.
What length is Bumrah planning to bowl here? 👊🏻💥#OneFamily #MumbaiIndians #MI #IPL2021 #MIvRR @jaspritbumrah93 @ShaneBond27 pic.twitter.com/CVgKbi9MBB
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 29, 2021
गेंदबाजी विभाग में तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (5 विकेट) और जसप्रीत बुमराह (4 विकेट) ने विशेषकर डेथ ओवरों में बहुत अच्छी गेंदबाजी की है. लेग स्पिनर राहुल चाहर (9 विकेट) और क्रुणाल (3 विकेट) ने भी प्रभावशाली गेंदबाजी की है और उम्मीद है कि उन्हें फिरोजशाह कोटला की पिच रास आएगी. पोलार्ड को पांचवें या छठे गेंदबाज के रूप में उपयोग किया जा रहा है, जबकि हार्दिक विशुद्ध बल्लेबाज के रूप में खेल रहे हैं.
दूसरी तरफ राजस्थान को कई मामलों से निबटना है. विशेषकर विदेशी खिलाड़ियों जोफ्रा आर्चर, बेन स्टोक्स, लियाम लिविंगस्टोन और एंड्रयू टाई के विभिन्न कारणों से हट जाने से टीम कमजोर हुई है.
रॉयल्स अभी तक अदद सलामी जोड़ी तय नहीं कर पाया है. मनन वोहरा और यशस्वी जायसवाल बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं. इंग्लैंड के जोस बटलर को भी बड़ी पारी खेलने की जरूरत है जबकि कप्तान सैमसन ( 5 मैचों में 187) को अपने प्रदर्शन में निरंतरता बनाए रखनी होगी. शिवम दुबे, डेविड मिलर और रियान पराग को भी महत्वपूर्ण योगदान देना होगा.
ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस (9 विकेट और 48 रन) पर फिर से अपनी बड़ी कीमत को सही साबित करने का दबाव होगा.
Diving into matchday...in the capital. Let’s go! 👊🏼💗#HallaBol | #RoyalsFamily | #MIvRR | #IPL2021 pic.twitter.com/O02rjzzGNX
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 29, 2021
गेंदबाजी में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज चेतन सकारिया (7 विकेट) ने अहम भूमिका निभाई है, जबकि जयदेव उनादकट (चार विकेट) और मुस्ताफिजुर रहमान (चार विकेट) ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है. बाएं हाथ के इन तीनों तेज गेंदबाजों के अलावा मॉरिस को भी अपने प्रदर्शन में निरंतरता रखनी होगी.
लेग स्पिनर राहुल तेवतिया ने पांच मैचों में केवल एक विकेट हासिल किया है, जबकि एक अन्य लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल दो मैचों में कोई विकेट नहीं ले पाए. यह मैच दोपहर बाद खेला जाएगा और इसलिए ओस का मसला नहीं होगा.
टीमें इस प्रकार हैं -
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, एडम मिल्ने, आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, अर्जुन तेंदुलकर, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, हार्दिक पंड्या, ईशान किशन, जेम्स नीशाम, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, मार्को जानसेन, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर नाइल, पीयूष चावला, क्विंटन डिकॉक, राहुल चाहर, सौरभ तिवारी, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट, युद्धवीर सिंह.
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, मनन वोहरा, अनुज रावत, रियान पराग, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, महिपाल लोमरोर, श्रेयस गोपाल, मयंक मार्कंडे, जयदेव उनादकट, कार्तिक त्यागी, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, मुस्ताफिजुर रहमान, चेतन सकारिया, केसी करियप्पा, कुलदीप यादव, आकाश सिंह.