रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कप्तान विराट कोहली ने IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मिली 9 विकेट से हार के बाद कहा कि यह मैच उनकी टीम के लिए आंखें खोलने वाला रहा. केकेआर ने आंद्रे रसेल (9 रन पर 3 विकेट) और वरुण चक्रवर्ती (13 रन पर 3 विकेट) की उम्दा गेंदबाजी से आरसीबी को 19 ओवरों में 92 रनों पर ढेर कर दिया. लोकी फर्ग्यूसन ने भी 24 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (22) के अलावा आरसीबी का कोई बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को पार नहीं कर पाया.
इसके जवाब में केकेआर ने सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (48) और पदार्पण कर रहे वेंकटेश अय्यर (नाबाद 41) के बीच पहले विकेट की 82 रनों की साझेदारी की बदौलत 10 ओवरों में ही एक विकेट पर 94 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की.
Varun Chakravarthy is adjudged Man of the Match for his brilliant bowling figures of 3/13 👏👏#KKRvRCB #VIVOIPL pic.twitter.com/PPzlFXbYgm
— IndianPremierLeague (@IPL) September 20, 2021
कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘अच्छी साझेदारी करना महत्वपूर्ण था. हमने इतनी जल्दी इतनी अधिक ओस की उम्मीद नहीं की थी. एक विकेट पर 42 रन के बाद 20 रन के आसपास पांच विकेट गंवा दिए. यह आंखें खुलने की तरह है, दूसरे चरण की शुरुआत में ही ऐसा होने के बाद हमें पता है कि किन क्षेत्रों में हमें काम करना है.’
कोहली को अगले महीने से यहीं होने वाले टी20 विश्व कप में भारतीय टीम की अगुआई करनी है और इसलिए उन्होंने वरुण चक्रवर्ती के प्रदर्शन पर खुशी जताई, जो टीम इंडिया का हिस्सा होंगे.
कोहली ने कहा, ‘वरुण ने काफी अच्छी गेंदबाजी की, जब वह भारत के लिए खेलेंगे तो हमारे लिए अहम खिलाड़ी होंगे. वह ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें निकट भविष्य में भारत की ओर से खेलने का मौका मिलेगा, यह काफी अच्छे संकेत हैं.’
कोहली हालांकि हार से अधिक परेशान नहीं हैं. उन्होंने कहा, ‘हमने आठ में से पांच मुकाबले जीते हैं, हमने कुछ मुकाबले हारने की उम्मीद की थी. यह खेल का हिस्सा है, हमें पेशेवर रुख अपनाने की जरूरत है. अपने मजबूत पक्षों के अनुसार खेलना होगा और अपनी योजनाओं को अमलीजामा पहनाना होगा.’
A look at the Points Table after Match 31 of #VIVOIPL pic.twitter.com/GiEPrkf0x9
— IndianPremierLeague (@IPL) September 20, 2021
केकेआर के कप्तान इयोन मॉर्गन ने कहा कि ऐसा बहुत कम होता है जब टीम इतना अच्छा प्रदर्शन करती है.
मॉर्गन ने कहा, ‘बहुत कम ऐसा होता है जब आप ऐसा प्रदर्शन करते हैं जैसा हमने आज (सोमवार को) किया. हमारे पास प्रतिभावान खिलाड़ी हैं. इसके बावजूद हालांकि आपको मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करना होता है और हमने आज ऐसा किया. मुझे नहीं लगता कि विकेट में अधिक बदलाव आया. आरसीबी ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन पावरप्ले के अंत में विकेट से हमारे लिए चीजें बदल गईं.’