Ishan Kishan Fifty: आईपीएल 2021 में शुक्रवार को खेले गए मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के मुकाबले में रनों की बरसात हुई. प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए उतरी मुंबई के बल्लेबाज ईशान किशन ने पहली बॉल से ही बड़े शॉट्स खेलना शुरू कर दिया और देखते ही देखते उन्होंने सभी रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर दिया. ईशान किशन ने सिर्फ 16 बॉल में अपनी फिफ्टी पूरी की और कुल 84 रनों पर उनकी पारी का अंत हुआ.
ईशान किशन ने अपनी पारी में सिर्फ 32 बॉल खेलीं और 11 चौकों, 4 छक्कों की मदद से 84 रन बना डाले. अपनी पारी के दौरान ईशान का स्ट्राइक रेट 262.5 का रहा, जिस रफ्तार से ईशान रन बना रहे थे, वह अपना शतक बनाने से चूक गए वरना उनका नाम भी सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों में शामिल होता.
Send a 💙 if you are pumped up by that Ishan Kishan FIFTY#OneFamily #MumbaiIndians #IPL2021 #SRHvMI @ImRo45 @ishankishan51 pic.twitter.com/7XDn4IyRwD
— Mumbai Indians (@mipaltan) October 8, 2021
सिर्फ 16 बॉल में फिफ्टी
ईशान किशन ने अपनी पारी की शुरुआत ही छक्का जड़कर की थी, ऐसे में वह पहले से ही अपना मन बनाकर आए थे. यही वजह रही कि उन्होंने सिर्फ 16 बॉल में ही पचास रन पूरे कर लिए थे. आईपीएल के रिकॉर्ड्स को देखें तो ईशान किशन सबसे तेज फिफ्टी के रिकॉर्ड में संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर हैं, उनके अलावा सुरेश रैना भी 16 बॉल में फिफ्टी जड़ चुके हैं.
आईपीएल में सबसे तेज फिफ्टी
• केएल राहुल – 14 बॉल
• युसूफ पठान – 15 बॉल
• सुनील नरेन – 15 बॉल
• सुरेश रैना – 16 बॉल
• ईशान किशन – 16 बॉल
बता दें कि ईशान किशन इस आईपीएल की शुरुआत में खराब फॉर्म से जूझ रहे थे, ऐसे में उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर होना पड़ा था. लेकिन पिछले ही मैच में उन्होंने वापसी की और उनकी फॉर्म भी वापस आ गई. राजस्थान के खिलाफ खेले गए पिछले मुकाबले में ईशान किशन ने सिर्फ 25 बॉल में 50 रन बनाए थे. ईशान किशन भारत की टी-20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा हैं, ऐसे में ये टीम इंडिया के लिए शुभ संकेत हैं.