SRH Vs DC: IPL 2021 के 33वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच जंग हुई. दिल्ली की शानदार गेंदबाजी के आगे हैदराबाद की टीम लड़खड़ाती हुई दिखी. लेकिन मैच में एक ज़बरदस्त फेज़ भी देखने को मिला. जहां केन विलियमसन को चार गेंद में 2 मौके मिले लेकिन उसकी अगली ही गेंद पर वो आउट हो गए.
दरअसल, पारी के नौवें ओवर में जब रविचंद्रन अश्विन बॉलिंग कर रहे थे तब आखिरी बॉल पर केन विलियमसन का एज लगा और ऋषभ पंत के ग्लव्स में गेंद गई, लेकिन वो पकड़ नहीं सके. इसके चार बॉल बाद ही जब अक्षर पटेल बॉलिंग करने आए तब फिर केन विलियमसन को जीवनदान मिला.
O. U. T! @akshar2026 picks his 1⃣st wicket of the match & it's the big wicket of #SRH captain Kane Williamson! 👍 👍 #VIVOIPL #DCvSRH
— IndianPremierLeague (@IPL) September 22, 2021
Follow the match 👉 https://t.co/15qsacH4y4 pic.twitter.com/YXOPzb8Ks6
अक्षर की गेंद पर केन विलियनसन ने शॉट खेला और कवर पर खड़े पृथ्वी शॉ के पास बॉल गई और वो आसान सा कैच छोड़ बैठे. केन विलियमसन जैसे बल्लेबाज को चार बॉल में दो जीवनदान मिले.
3rd time unlucky: After 2 drops DC finally get Williamson https://t.co/MDVErSqYxP
— Mohit Grover 😷 (@mgmohitgrover) September 22, 2021
लेकिन इसकी अगली बॉल पर ही केन विलियमसन ने फिर हवा में शॉट खेला और इस बार वो बच नहीं पाए, बाउंड्री पर खड़े खिलाड़ी ने उनकी कैच पकड़ ही ली.
केन विलियमसन सिर्फ 18 रन ही बना पाए. दिल्ली के खिलाफ हैदराबाद की टीम बल्लेबाजी करते वक्त लड़खड़ाती हुई दिखाई पड़ी. डेविड वॉर्नर बिना खाता खोले हुए आउट हुए, फिर ऋद्धिमान साहा, केन विलियमसन और मनीष पांडे एक शुरुआत मिलने के बाद आउट हो गए.