
KKR vs SRH: आईपीएल 2021 में रविवार को डबल हेडर मुकाबला हुआ, कोलकाता और हैदराबाद के बीच खेले गए मैच में KKR की जीत हुई है. रविवार शाम को खेले गए इस मुकाबले में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 115 रन बनाए थे, लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स को भी इस स्कोर को पाने में मशक्कत करनी पड़ी.
कोलकाता ने आखिरी ओवर में जीत हासिल की और 6 विकेट से हैदराबाद को हराया. इसी के साथ उसके अब 12 प्वाइंट्स हो गए हैं, जिसके साथ उसके प्ले ऑफ में पहुंचने की उम्मीदें अभी भी जिंदा बची हैं.
6⃣th win of the season @KKRiders! 👏 👏
— IndianPremierLeague (@IPL) October 3, 2021
A comfortable victory for @Eoin16 & Co. as they beat #SRH by 6⃣ wickets 👍 👍 #VIVOIPL #KKRvSRH
Scorecard 👉 https://t.co/Z5rRXTNps5 pic.twitter.com/lQINO8DijE
शुभमन गिल ने खेली शानदार पारी
सिर्फ 116 रन बनाने के लिए उतरी कोलकाता की टीम को शुरू में ही झटका लग गया था, लेकिन शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी की. शुभमन गिल ने 57 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 10 चौके मारे. शुभमन को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला. शुभमन गिल के अलावा राहुल त्रिपाठी और अंत में दिनेश कार्तिक ने रन स्कोर कर अपनी टीम को जीत दिलाई.
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) October 3, 2021
हैदराबाद के बल्लेबाज रहे नाकाम
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम की बैटिंग पूरी तरह से फेल रही. हैदराबाद के ओपनर्स सस्ते में वापस लौट गए थे, जिसके बाद कप्तान केन विलियमसन को अच्छी शुरुआत मिली. लेकिन वो रन आउट हो गए, कप्तान के वापस लौटने के बाद जो भी बल्लेबाज आया, उसे सिर्फ अच्छी शुरुआत मिली लेकिन कोई बड़ा स्कोर नहीं कर पाया.
प्वाइंट टेबल में टॉप 4 में KKR
हैदराबाद की टीम पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई थी, लेकिन कोलकाता ने इस मैच में जीत हासिल कर अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है. कोलकाता नाइट राइडर्स के 13 मैच में 12 प्वाइंट्स हो गए हैं और अब उसका सिर्फ एक मैच बचा है.
प्लेऑफ के लिए तीन टीमें फिक्स हो गई हैं, चेन्नई-दिल्ली-बेंगलुरु की टीम पहले ही प्लेऑफ में पहुंच गई हैं. और अब सिर्फ एक जगह के लिए पूरी जंग चल रही है. जिसमें कोलकाता, पंजाब और राजस्थान के बीच में मुकाबला है.