scorecardresearch
 

IPL: राजस्थान को रौंद कोलकाता ने ‘पक्की’ की प्लेऑफ की टिकट, मुंबई के मैच पर नजर

कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को बड़े अंतर से मात देकर अपना नेट रनरेट सुधारा है. अब सिर्फ मुंबई के मैच पर हर किसी की नज़र है, उसी मैच से प्लेऑफ की चौथी टीम का नाम फाइनल होगा.

Advertisement
X
IPL 2021, RR Vs KKR
IPL 2021, RR Vs KKR
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोलकाता ने राजस्थान को 86 रनों से हराया
  • शिवम मावी रहे जीत के हीरो, लिए 4 विकेट

KKR Vs RR:  कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुरुवार को आईपीएल 2021 के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को करारी मात दी है. कोलकाता ने ये मुकाबला 86 रनों से जीता और राजस्थान की टीम को सिर्फ 85 रनों पर ऑलआउट कर दिया. इसी के साथ कोलकाता की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद और भी बढ़ गई है, अब कोई चमत्कार ही कोलकाता को प्लेऑफ में पहुंचने से रोक सकता है. 

शिवम मावी के तूफान के आगे बेबस रहा राजस्थान

राजस्थान की टीम को ये मैच जीतने के लिए 172 रनों की जरूरत थी, लेकिन पहले ही ओवर से उसके लिए ये राह मुश्किल हो गई. यशस्वी जायसवाल पहले ही ओवर में आउट हुए और उसके बाद तो मानो विकटों की झड़ी लग गई. देखते ही देखते राजस्थान ने 35 रनों पर 7 विकेट गिरा दिए थे. 

Advertisement


कोलकाता की ओर से शिवम मावी ने 4 विकेट झटके, वहीं राजस्थान की ओर से सिर्फ अंत में राहुल तेवतिया ने कुछ सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने की कोशिश की. लेकिन वो उसमें ज्यादा सफल नहीं हो सके और अंत में कोलकाता ने राजस्थान को 85 रनों पर ऑलआउट कर दिया. 

बल्लेबाजी में कोलकाता ने दिखाया था कमाल

शारजाह की पिच पर इस बार स्कोर करना काफी मुश्किल दिख रहा था, लेकिन शुभमन गिल ने बेहतरीन बल्लेबाजी का परिचय दिया और अपनी टीम को एक बेहतरनी शुरुआत दी. शुभमन ने 56 रन बनाए, उनके अलावा वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी ने टीम बड़ा स्कोर बनाने में मदद की. 

समझो प्लेऑफ में पहुंच गई कोलकाता

कोलकाता की टीम ने इस मैच में बड़ी जीत के साथ अपने नेट रननेट में सुधार किया और इसी के साथ उसके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद बढ़ गई है. अब शुक्रवार को होने वाले मैच में मुंबई इंडियंस को सनराइजर्स हैदराबाद को 170 से अधिक रनों से हराना होगा. ऐसे में मुंबई के लिए ऐसा लक्ष्य हासिल करना इतना आसान भी नहीं होगा.  

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement