कोलकाता नाइट राइडर्स ने बुधवार को हुए रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को मात दी. इसी के साथ कोलकाता की टीम आईपीएल 2021 के फाइनल में पहुंच गई है. अब 15 अक्टूबर को ये खिताब जीतने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता की टीमें आमने-सामने होंगी.
अगर आईपीएल का इतिहास देखें, तो कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो बार खिताब जीता है. 2014, 2012 में कोलकाता चैम्पियन बनी थी. खास बात ये है कि कोलकाता की टीम जब भी फाइनल में पहुंची है, वह सीधे खिताब ही जीत जाती है.
आीपीएल 2012 के फाइनल में कोलकाता ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से मात दी थी. इसके बाद 2014 के फाइनल में उसने Kings XI Punjab (पंजाब किंग्स) को 3 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा किया था.
WHAT. A. FINISH! 👌 👌 @KKRiders hold their nerve and seal a thrilling win over the spirited @DelhiCapitals in the #VIVOIPL #Qualifier2 & secure a place in the #Final. 👏 👏 #KKRvDC
— IndianPremierLeague (@IPL) October 13, 2021
Scorecard 👉 https://t.co/eAAJHvCMYS pic.twitter.com/Qqf3fu1LRt
कोलकाता का आईपीएल में सफर...
1. 2020- पांचवां स्थान
2. 2019- पांचवां स्थान
3. 2018- क्वालिफायर 2
4. 2017- क्वालिफायर 2
5. 2016- एलिमिनेटर
6. 2015- पांचवां स्थान
7. 2014- चैम्पियन
8. 2013- सातवां स्थान
9. 2012- चैम्पियन
10. 2011- एलिमिनेटर
11. 2010- छठा स्थान
12. 2009- आठवा स्थान
13. 2008- छठा स्थान
वेंकटेश अय्यर और शुभमन गिल बने स्टार
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए उनके बल्लेबाजों ने कमाल किया है. खासकर यूएई में हुए आईपीएल 2021 के दूसरे हिस्से में शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर की जोड़ी KKR को आगे ले गई. इस सीजन में केकेआर की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर और राहुल त्रिपाठी का ही नाम है.
• शुभमन गिल- 427 रन
• राहुल त्रिपाठी - 395
• वेंकटेश अय्यर- 320 रन
क्लिक करें- IPL 2021: ‘अब कुछ नहीं बदल सकते’, दिल्ली की हार के बाद भावुक हुए पंत-पृथ्वी शॉ
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयॉन मोर्गन ने मैच खत्म होने के बाद कहा कि हम अपने इस रिकॉर्ड को कायम रखना चाहते हैं, जहां फाइनल में पहुंचकर जीत हासिल की जाए. लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स एक शानदार टीम है, जिसने कई बार फाइनल में जगह बनाई है और जीता भी है. ऐसे में 15 तारीख के मुकाबले पर हमारी नजर है और हम पूरी तरह तैयार हैं.