scorecardresearch
 

IPL: सनराइजर्स हैदराबाद के बॉलिंग कोच मुथैया मुरलीधरन अस्पताल में भर्ती

श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सीने में समस्या के चलते उन्हें चेन्नई के अपोलो हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है.

Advertisement
X
मुथैया मुरलीधरन (फाइल फोटो)
मुथैया मुरलीधरन (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन अस्पताल में भर्ती
  • मुरलीधरन सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से जुड़े हैं

श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सीने में समस्या के चलते उन्हें चेन्नई के अपोलो हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. मुरलीधरन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-14वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ जुड़े हुए हैं. 

Advertisement

वह टीम के गेंदबाजी कोच हैं. मुरलीधरन को रविवार शाम को अस्पताल ले जाया. वहां उनका टेस्ट किया गया. मुरलीधरन के हार्ट में एक ब्लॉकेज है. ऐसे में उनके हार्ट में स्टेंट डाला जाएगा. मुरलीधरन 17 अप्रैल को हैदराबाद के मैच के दौरान मैदान में मौजूद थे. 17 अप्रैल को ही उनका जन्मदिन भी था. 

मुरलीधरन की गिनती दुनिया के महान गेंदबाजों में होती है. उन्होंने श्रीलंका के लिए 133 टेस्ट और 350 वनडे मैच खेले. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 800 और वनडे में 534 विकेट लिए हैं. उन्होंने साल 2011 में वर्ल्ड कप के बाद क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. वह आईपीएल में भी खेले हैं. मुरलीधरन चेन्नई सुपरकिंग्स, कोच्चि टस्कर्स केरल और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा रहे हैं. 

मुरलीधरन का आईपीएल करियर 

मुरलीधरन ने आईपीएल में 66 मैच खेले और 63 विकेट लिए. 11 रन पर तीन विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा. उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन चेन्नई के लिए ही रहा. इस टीम के लिए तीन सीजन में उन्होंने 40 विकेट लिए.बाद में वह सनराइजर्स हैदराबाद के साथ कोच के रूप में जुड़ गए.

Advertisement

मुरलीधरन का अस्पताल में एडमिट होना सनराइजर्स के लिए बड़ा झटका है. टीम इस सीजन के तीन मैचों हार चुकी है. वह प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे है. 

 

Advertisement
Advertisement