scorecardresearch
 

IPL: टीम पर भड़के कुंबले- करीबी अंतर से मैच गंवाना पंजाब के लिए चलन बन गया है

पंजाब किंग्स (PBKS) के मुख्य कोच अनिल कुंबले ने माना कि उनकी टीम का करीबी अंतर से आईपीएल मैच गंवाना एक चलन बन गया है. राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ दो रनों की हार को पचा पाना बेहद मुश्किल है.

Advertisement
X
Punjab Kings head coach Anil Kumble and captain KL Rahul. (@BCCI)
Punjab Kings head coach Anil Kumble and captain KL Rahul. (@BCCI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पंजाब किंग्स की हार से कोच कुंबले बेहद नाराज
  • राजस्थान रॉयल्स ने दो रनों से दी पंजाब को मात

पंजाब किंग्स (PBKS) के मुख्य कोच अनिल कुंबले ने स्वीकार किया कि उनकी टीम का करीबी अंतर से आईपीएल मैच गंवाना एक चलन बन गया है. उन्होंने कहा कि राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ दो रनों की हार को पचा पाना बेहद मुश्किल है.

Advertisement

पंजाब की टीम को मंगलवार रात को खेले गए मैच में अंतिम ओवर में केवल चार रनों की दरकार थी, लेकिन रॉयल्स के तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने निकोलस पूरन और दीपक हुड्डा को आउट किया और इस ओवर में केवल एक रन देकर अपनी टीम को रोमांचक जीत दिलाई.

कुंबले ने मैच के बाद कहा, ‘हां, यह चलन बन गया है विशेषकर लगता है कि जब भी हम दुबई में खेलते हैं तब ऐसा होता है. हमने स्पष्ट संदेश दिया था कि मैच 19 ओवरों में जीतना है और इस रवैए के साथ ही खेलना चाहिए था.’

उन्होंने कहा, ‘दुर्भाग्य से हम इसे आखिर तक खींचकर ले गए और अंतिम दो गेंदों पर जब नया बल्लेबाज सामने हो तो यह लॉटरी की तरह बन जाता है.’

अपने जमाने के इस दिग्गज लेग स्पिनर ने हालांकि त्यागी की भी प्रशंसा की. उन्होंने कहा, ‘लेकिन त्यागी ने जिस तरह से अंतिम ओवर किया, श्रेय उन्हें जाता है. यह स्वाभाविक था कि वह ऑफ स्टंप से बाहर गेंद करेंगे, लेकिन हमारे बल्लेबाजों ने सही विकल्प नहीं अपनाया.’

Advertisement

कुंबले ने कहा, ‘हां यह चलन बन गया है और इस पर हमें चर्चा करके समाधान निकालना होगा. हमें अभी पांच मैच खेलने हैं, लेकिन हमें इस हार से हतोत्साहित नहीं होना चाहिए. इसे पचा पाना हालांकि मुश्किल है.’

Advertisement
Advertisement